नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 81090 62404 , +91 81090 62404 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , दमोह तहसील में रिश्वतखोरी का आलम: तहसीलदार रॉबिन जैन पर पत्रकारों को परेशान करने के आरोप जनता ही नहीं, अब पत्रकार भी तहसीलदार की मनमानी से त्रस्त – DB News – Danger Bharat News

लाइव कैलेंडर

December 2025
M T W T F S S
« Nov    
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

LIVE FM सुनें

DB News – Danger Bharat News

www.dangerbharatnews.com

दमोह तहसील में रिश्वतखोरी का आलम: तहसीलदार रॉबिन जैन पर पत्रकारों को परेशान करने के आरोप जनता ही नहीं, अब पत्रकार भी तहसीलदार की मनमानी से त्रस्त

1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

दमोह तहसील में रिश्वतखोरी का आलम: तहसीलदार रॉबिन जैन पर पत्रकारों को परेशान करने के आरोप जनता ही नहीं, अब पत्रकार भी तहसीलदार की मनमानी से त्रस्त

केवाईसी और सीमांकन के लिए महीनों से चक्कर लगा रहे लोग
सीएम हेल्पलाइन भी बेअसर:

तहसीलदार पर मिलीभगत के आरोप, पत्रकारों को भी करनी पड़ रही शिकायत

दमोह तहसील में घूसखोरी के हालात, जनता और पत्रकार दोनों परेशान

बड़ी-बड़ी खबरों के बीच छूट जाती है छोटी महत्वपूर्ण खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरें देखने के लिए देखते रहे डेंजर भारत 7000412524(तनुज पाराशर दादा भाई)

दमोह तहसील में भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। स्थिति यह है कि अब आम जनता ही नहीं, बल्कि पत्रकारों तक को अपने काम के लिए महीनों तक चक्कर काटने पड़ रहे हैं। छोटे-छोटे राजस्व कार्य जैसे भूलेख, सीमांकन और डायवर्सन जैसी प्रक्रियाएं भी अब पैसों की लेनदेन पर निर्भर होती दिख रही हैं।


सूत्रों के अनुसार, तहसीलदार रॉबिन जैन की देखरेख में काम हो या केवाईसी प्रक्रिया — बिना जेब गर्म किए काम आगे नहीं बढ़ता। शासन द्वारा जारी प्रणाली में पटवारी की आईडी से केवाईसी शुरू होकर तहसीलदार की आईडी से स्वीकृत होती है, लेकिन यह एक मिनट का कार्य भी हफ्तों और महीनों में बदल दिया गया है। लोगों का कहना है कि यह देरी सिर्फ इसीलिए की जाती है ताकि आवेदक थककर पैसे देने को मजबूर हो जाए।
पत्रकारों के साथ भी हो रही मनमानी
आश्चर्यजनक बात यह है कि तहसीलदार पर अब पत्रकारों को परेशान करने के भी आरोप लग रहे हैं।


एक स्थानीय पत्रकार, जिन्होंने अपनी जमीन का सीमांकन कराने के लिए आवेदन दिया था, पिछले 10 दिनों से तहसीलदार के कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। तहसीलदार रोज़ उन्हें “10 मिनट में आ रहा हूं” कहकर टाल देते हैं, लेकिन दिनभर इंतज़ार के बाद भी काम नहीं होता।
दूसरे पत्रकार को भी उनकी मृत माता के नाम हटाने के लिए लगातार परेशान किया जा रहा है। माँ के निधन के बाद बंटवारा पूरा हो जाने के बावजूद उनका नाम अभी भी राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज है, जिससे किसान निधि की राशि मृत व्यक्ति के खाते में जा रही है। शिकायत करने और खबर प्रकाशित करने के बावजूद भी प्रशासनिक स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
सीएम हेल्पलाइन भी नहीं दे रही राहत
जब जनता या पत्रकार सीएम हेल्पलाइन 181 पर शिकायत करते हैं, तो अधिकारी अपनी ऊपरी सांठगांठ से शिकायतों को “फोर्स क्लोज” करवा देते हैं।


शिकायतकर्ता को न्याय मिलने की बजाय, अब उन्हें “आदतन शिकायतकर्ता” बताकर निशाने पर लिया जा रहा है। मुख्यमंत्री द्वारा यह बयान कि “बार-बार शिकायत करने वालों की सूची तैयार की जाए” अब ईमानदार शिकायतकर्ताओं के लिए नई मुसीबत बन गया है।
जनता पूछे — जब पत्रकार की सुनवाई नहीं, तो आम आदमी कहां जाए?
जनता की उम्मीद हमेशा मीडिया से होती है कि उनकी आवाज़ प्रशासन तक पहुंचे, लेकिन जब स्वयं पत्रकारों की बात भी प्रशासन नहीं सुन रहा, तो आम जनता कहां जाए?
अब सवाल यह उठता है कि कलेक्टर दमोह इस पूरे मामले में क्या कार्रवाई करेंगे। क्या तहसील में फैले भ्रष्टाचार और अधिकारी-कर्मचारियों की मिलीभगत पर कोई सख्त कदम उठाया जाएगा या यह मामला भी अन्य शिकायतों की तरह दबा दिया जाएगा?

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now