पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया और पुत्र के खिलाफ लामबंद हुए भाजपा के नेता हजारों की संख्या में जुटे कुर्मी समाज के लोग
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया और पुत्र के खिलाफ लामबंद हुए भाजपा के नेता हजारों की संख्या में जुटे कुर्मी समाज के लोग
दमोह। मध्यप्रदेश शासन के पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया के खिलाफ उनकी ही पार्टी के नेता मुखर हो गए है। ताजा मामला है। कुर्मी समाज संगठन के जिला अध्यक्ष और जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल का है। जिन्होंने प्रदेश सरकार के गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह के नाम एक ज्ञापन रैली निकालकर दमोह पुलिस अधीक्षक को

ज्ञापन पत्र के माध्यम से कुर्मी क्षत्रिय समाज जिला दमोह आपका ध्यान इस ओर आकर्षित कराना चाहती है कि विगत 01 वर्ष से दमोह जिले में पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया व उनके परिजनो, समर्थकों द्वारा कुर्मी समाज के नेताओं के खिलाफ लगातार षडयंत्र रचा जा रहा हैं। माननीय 15 मार्च 2019 को हटा नगर में बसपा से कांग्रेस में आये दिवगंत नेता श्री देवेन्द्र चैरसिया की हत्या हुई थी।

उक्त हत्याकाण्ड के लगभग 3 माह पूर्व कुर्मी समाज के जिलाध्यक्ष शिवचरण पटैल जी को जिला पंचायत के अध्यक्ष पद से हटाने षडयंत्र पूर्वक अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था उक्त अविश्वास प्रस्ताव गिर जाने के पश्चात तत्कालीन वित्तमंत्री श्री जयंत मलैया ने अपने पद व प्रभाव का दुरूपयोग करते हुए श्री शिवरण पटेल के सुपुत्र श्री इन्द्रपाल पटैल का नाम श्री देवेन्द्र चोरसिया की हत्या में शामिल करवा दिया जबकि श्री इन्द्रपाल पटैल का कभी भी कोई अपराधिक रिकार्ड नहीं रहा है। श्री मलैया द्वारा तब से लगातार प्रताडित करने का कार्य किया जा रहा है।

माननीय आपका ध्यान आकर्षित कराना चाहता हूॅं कि दिनांक 24 जून, 2020 को मगरोन थाना क्षेत्र में कमलेश अहिरवार व अनिमेश चोरसिया के परिजनों के मध्य जमीन विवाद को लेकर संघर्ष हुआ ।
उक्त संघर्ष में पुलिस द्वारा कमलेश अहिरवार की रिर्पोट पर श्री अनिमेश चोरसिया व अन्य पर धारा 307 सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया।
माननीय उक्त घटना के बाद श्री सिद्धार्थ मलैया द्वारा दिनांक 25 जून, 2020 को व 26 जून 2020 को कांग्रेस नेताओं के साथ दमोह में प्रेस वार्ता व 26 जून को हटा बंद का आव्हान एवं कुर्मी समाज व श्री शिवचरण पटैल अध्यक्ष कुर्मी समाज के विरूद्ध व्यक्तिगत द्वेष रखते हुए अर्नगल आरोप लगाये गये।
जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल ने पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया पर आरोप लगाते हुए कहा कि दमोह मे मलैया ने हमेशा ही पार्टी विरोधी कार्य किया है।जबेरा विधायक धर्मेन्द्र लोधी के खिलाफ चुनाव लड़ने के निर्दलीय प्रत्याशी राघवेन्द्र सिंह लोधी को पैसे दिए। उन्होंने बताया कि पूर्व मे पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ भी इसी तरह उन्हें हराने के लिए पैसे दिए गए हैं। आज तक जयंत मलैया के पुत्र किसी भी गरीब के लिए खड़े नहीं हुए इनके साथ इनकी बिजनेस पार्टनरशिप या धंधे का एकीकरण है यही वजह है कि वह इस मामले में यह कूद आए! उन्होंने कहा कि जयंत मलैया की तानाशाही और प्रताड़ना से डाॅ.रामकृष्ण कुसमरिया जैसी वरिष्ठ आर एस एस से जुड़े हुए नेता,हेमंत छाबड़ा,किशोर अग्रवाल,हाकम सिंह जैसे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी छोड़ी थी।
उन्होंने बताया कि 24 जून, 25 जून व 26 जून, 2020 को उक्त घटनाक्रम से प्रतीत होता है कि श्री सिद्धार्थ मलैया श्री प्रदीप खटीक द्वारा षडयंत्र पूर्वक घटना को अंजाम दिया गया जिससे कि श्री शिवचरण पटैल को प्रताड़ित किया जा सके । अतः आपसे कुर्मी समाज सरंक्षण व न्याय की मांग करते हुए श्री सिद्धार्थ मलैया व प्रदीप खटीक को सह आरोपी बनाने की मांग कर रहे हैं
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



