जी एस टी के कड़े प्रावधानों के चलते 26 को भारत बंद के साथ दमोह भी रहेगा बंद – कैट! डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं महत्वपूर्ण छोटी खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरों के लिए देखते रहे डेंजर भारत हमारे चैनल को लाइक करें पसंद आए तो शेयर करें और प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड करें और सब्सक्राइब करें !खबरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 8109062404

कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रैडर्स राष्ट्रीय स्तर पर जी एस टी कानून में होती जटिलता एवं व्यापारियों पर थोपी जा रही अनावश्यक परेशानी, पेनल्टी, नंबर रद्द, ई-वे बिल, तत्काल भुगतान, सहित अनेकानेक कानूनन प्रावधान जिससे व्यापारी ,ट्रांसपोर्टर सहित विशंगतियो के सुधार हेतु भारत बंद का आव्हान किया है इसी तारतम्य में मध्यप्रदेश सहित दमोह इकाई की भी बैठक आज सम्पन्न हुई,जिसमे कैट इकाई के प्रभारी मानिकचंद सचदेवा, अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, सचिव प्रमोद बजाज ने अपनी मजबूरी बताई, व बैठक में उपस्थित अतिथि वरिष्ठ कर सलाहकार पंकज हर्ष श्रीवास्तव जी, सी ए राहुल अग्रवाल, निकुंज जैन जी, में इन कठिनाईयों पर परख डाला साथ ही कैट द्वारा इस व्यापार एवं व्यपारी हितेषी बन्द का स्वागत किया।

बैठक में सभी संघ के अध्यक्ष जिसमे अनाज दाल से नरेंद्र बजाज जी, किराना से शैलेन्द्र नायक सच्चानन्द कोटवानी रमेश अग्रवाल , महासंघ से संजय यादव, युवा व्यापारी से राकेश मोंगिया, लघु व्यापारी से तनुज पाराशर, कपड़ा से सतीश सिंघई , हार्डवेयर से सतनाम गांधी, शैलेन्द्र सिंघई , औषधि संघ से अजय मोदी,अनिल कोटवानी,एफ एम जी से अनंत अग्रवाल, वही वरिष्ठ व्यवसायी में हासानंद आहूजा,अरविंद इटोरिया, लखन कुमार गुप्ता, विष्णु गुप्ता, मनोज आहूजा,नरेंद्र जैन, शैलेन्द्र बुंदेला, रवि अग्रवाल, संभव सिंघई, मनोज नागदेव, मनीष जैन,अनुराग बजाज,मुकेश वाधवानी , दिलीप संगतानी सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे, कैट संघ के बारे में जुगल अग्रवाल ने बताया की संघ 1990 से राष्ट्रीय स्तर पर गैर राजनीतिक रूप से व्यापारी हित में कार्यरत है
बैठक में सभी संघ ने इस भारत बन्द में दमोह कैट इकाई का समर्थन दिया। संचालन सुधीर असाटी ने एवं आभार पदम इटोरिया ने माना।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



