पिछले कुछ दिनों से दमोह में कोरोना के घटते केसों में लगातार गिरावट देखी जा रही है वहीं दमोह में बढ़ती चाकूबाजी की घटनाएं निरंतर तेज होती जा रही हैं!
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
पिछले कुछ दिनों से दमोह में कोरोना के घटते केसों में लगातार गिरावट देखी जा रही है वहीं दमोह में बढ़ती चाकूबाजी की घटनाएं निरंतर तेज होती जा रही हैं!
दमोह जिले में निरंतर कोरोनावायरस कॉल जहां खत्म होने की कगार पर है वहीं दूसरी ओर अपराध अपने चरम सीमा पर दिखाई देने लगा है जहां दमोह में आज कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन घटते जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर दमोह में निरंतर अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं 2 माह से जहां महामारी के दौर में अपराध में अंकुश लगा था वही अपराधियों के हौसले भी कमजोर पड़ते नजर आ रहे थे इस बात को क्या समझा जाए कि महामारी के दौर में आपराधिक गतिविधियां कम होती नजर आ रही थी
आज जब कोरोना कम हुआ है तो अपराध क्यों बढ़ रहे हैं इसकी समीक्षा भी होनी चाहिए दमोह जिले में हो रही चाकूबाजी की घटना में एक युवक को टॉकीज चौराहे पर चाकू मारे गए एक महिला को देहात थाना जबलपुर नाका पर कटर मारकर घायल किया गया दो घटनाएं कसाई मंडी के सामने आई और एक घटना बजरिया वार्ड पुरानी कलारी के समीप एक युवक को चाकू से मारे जाने की घटना कल रात भी एक घटना चाकूबाजी की सामने आई थी लेकिन उसकी f.i.r. नहीं की गई बबलू जैन नामक व्यक्ति को भी कल रात चाकूबाजी की घटना में गंभीर रूप से घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया था लेकिन उसके साथियों द्वारा और किसी के दबाव बस इस घटना को भी दबा दिया गया पिछले दिनों हुए कसाई मंडी में चाकूबाजी की घटना में एक व्यक्ति की जबलपुर में मौत हो जाने के बाद!
करीब दस दिन पूर्व नूरी नगर में गपाला ऊर्फ आफताब कुरैसी निवासी कसाई मंडी ने पैसों के विवाद पर से सोहेब पठान उम्र 32 वर्ष निवासी नूरी नगर को चाकू मारकर घायल कर दिया था। जिस पर से धारा 307, 294 का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। इलाज के दौरान सोयब पठान का 3 जून को जबलपुर में निधन होने से अपराध में धारा 302 का इजाफा किया गया था।
आरोपी घटना के वक्त से फरार था। जिसे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली सत्येंद्र सिंह वा सउनी रघुवीर सिंह प्रधान आरक्षक अल्जार आरक्षक आसिफ पंकज सूर्यकांत व सैनिक राकेश ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अनुसार जिसे माननीय न्यायालय पेश किए जाने पर जेल भेज दिया गया है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space