बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं छोटी महत्वपूर्ण खबरें जिन से होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरें देखने के लिए देखते रहे डेंजर भारत
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
मध्य प्रदेश के दमोह जिले में कल आए 21 केस सामने
दमोह : 14 जनवरी 2022
आज 21 कोरोना के केस सामने आये हैं। इन मरीजों में 29, 50, 30, 74, 42, 53, 26, 15, 24, 10, 17, 16, 17, 09, 10, 52, 23, 75, 17, 38 एवं 34 उम्र के मरीज शामिल हैं। इनमें गैसाबाद से 01, फुटेरा वार्ड नं 04 से 01, दमोह से 02, पठानी मुहल्ला से 01, सुरेखा कॉलोनी दमोह से 01, सिविल वार्ड नं 09 दमोह से 01, परसुराम नगर दमोह से 01, सुहेला से 01, विशनाखेड़ी से 01, जबेरा से 02, हटा से 02, गौरीशंकर वार्ड हटा से 01, बालाजी वार्ड हटा से 01, ओएनजीसी हटा से 02, विवेकानंद नगर दमोह से 01, सिविल वार्ड नं. 01 से 01, पथरिया से 01 मरीज शामिल हैं। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाँ संगीता त्रिवेदी ने दी।
देश मैं कोरोना के 2 लाख 64 हजार नए मामले, 24 घंटे में ठीक हुए एक लाख से ज्यादा लोग।
संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा। समाचार एजेंसी एएनआई ने यह खबर दी है। एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी।
प्रधानमंत्री मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम नेताओं ने दी मकर संक्रांति, पोंगल और बिहू की बधाई।
पंजाब को दहलाने की साजिश* अमृतसर से भारी मात्रा में मिला आरडीएक्स, एक दिन पहले गुरदासपुर से हुई थी बरामदगी।
UP चुनाव में हावी होती जा रही OBC पॉलिटिक्स, हिंदू मतों में विभाजन से बिगड़ेगी भाजपा की गणित या फिर चलेगा मोदी मैजिक?
अभिनंदन जैसी मूंछ रखने पर सिपाही सस्पेंड* कॉन्स्टेबल ने किया हटाने से इनकार; बोला- सर, राजपूत हूं, नौकरी रहे न रहे मूंछ नहीं हटेगी।
भोपाल में पुलिस कॉन्स्टेबल राकेश राणा की नौकरी पर उसकी रौबदार लंबी मूंछ भारी पड़ गई है। उसकी रौबदार मूंछ इंडियन एयरफोर्स के जांबाज ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्तमान की मूंछ जैसी है। उसके साथी भी उसे अभिनंदन कहते हैं। लेकिन अफसर को उसकी मूंछ पसंद नहीं आई और उसे सस्पेंड कर दिया।
हालांकि कोऑपरेटिव फ्रॉड एवं लोक सेवा गारंटी के एआईजी प्रशांत शर्मा का कहना है कि कॉन्स्टेबल राकेश राणा ने आदेश का पालन नहीं किया है। इधर, राकेश ने कहा कि सर, राजपूत हूं। नौकरी रहे या न रहे। मूंछें नहीं काटूंगा। सर, पुलिस की नौकरी में मूंछ अच्छी लगती है।
किसी फिल्म का फेमस डायलॉग है की मूछें हो तो नत्थू लाल जैसी हो वरना ना हो जबकि नत्थू लाल ने भी किसी फौजी की मूछें देखकर ऐसी मुझे मूछे रखी होगी अब बदलते भारत में लोग कहते हैं की मूछें हो तो कैप्टन अभिनंदन वर्धमान जैसी हो वरना ना हो पहले भारत में फिल्मों को देखकर लोग हीरो के फैन हुआ करते थे लेकिन बदलते दौर में आज भारतीय सेना के रियल हीरो को अपना हीरो मानकर उन्हें फॉलो करते हैं और उनकी तरह मूछे रखने में आज मध्य प्रदेश के एक सिपाही को अपनी नौकरी गंवानी पड सकती है!
सपा में शामिल हुए स्वामी, सैनी समेत आठ बागी भाजपा विधायक; योगी ने दलित कार्यकर्ता के घर खाई खिचड़ी।
कांग्रेस नेता डॉक्टर प्रियंका मौर्य ने प्रियंका गांधी के सचिव पर टिकट के लिए घूस मांगने का आरोप लगाया है। मौर्य ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ कैंपेन की पोस्टर गर्ल भी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ओबीसी विरोधी है।
मंत्री-विधायकों की भगदड़ पर बोली BJP- 5 साल तक खाते रहे मलाई; टिकट कटने के डर से भागे।
कोरोना पर सीएम की बैठक* मध्य प्रदेश में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल 31 जनवरी तक बंद रहेंगे।
राजस्थान* अलवर में नाबालिग से गैंग रेप के आरोपी 3 दिन बाद भी फरार, BJP का हमला, पूछा- कहां है ‘लड़की हूं…’ का नारा?
कोविड-19 के खतरे के बीच अब तीसरी लहर से बचने के लिए मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष तनुज पाराशर ने सभी नगर वासियों से की अपील 2 गज की दूरी और मार्क्स है जरूरी जब भी घर से बाहर निकले मार्क्स पहन कर ही बाहर निकले!
भारत का थोक मूल्य सूचकांक (WPI) महंगाई दिसंबर 2021 में पिछले महीने के 14.23% के आंकड़े के मुकाबले 13.56% हो गई है। 14 जनवरी शुक्रवार को इस संबंध में वाणिज्य मंत्रालय द्वारा डाटा जारी किया गया।
चौथे दिन लंच तक अफ्रीका का स्कोर 171/3, जीत के लिए 41 रन की जरूरत।
बड़ी गिरावट के बाद उबरा बाजार, सेंसेक्स मामुली 12 अंको की गिरावट के साथ बंद हुआ।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space