कुंभकरण निद्रा में सोए खनिज विभाग और फॉरेस्ट विभाग के चलते भू माफियाओं द्वारा प्रशासन को लगाया जा रहा छूना डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं महत्वपूर्ण छोटी खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरों के लिए देखते रहे डेंजर भारत हमारे चैनल को लाइक करें पसंद आए तो शेयर करें और प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड करें और सब्सक्राइब करें !खबरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 8109062404
कुंभकरण निद्रा में सोए खनिज विभाग और फॉरेस्ट विभाग के चलते सरकार को लगाया जा रहा है भूमाफिया द्वारा चुना जी हां बात कर रहे हैं हम दमोह जिले के बाईपास जबलपुर नाका से बालाकोट रूट की इस मार्ग पर पहली ही रिंग रोड की जानकारी भू माफियाओं को लग चुकी थी यही वजह थी कि इस एरिया की किसानों की भूमि ओने पौने दामों में नेताओं से जुड़े लोगों द्वारा किसानों से माटी मूल खरीद ली गई क्योंकि किसानों को मालूम भी नहीं था कि यहां से बाईपास रोड बनना है जी हां यही वजह है इस मार्ग पर भू माफियाओं का कब्जा हो चुका है यह
भूमाफिया कुछ तो दस्यु सरगना है और कुछ नेताओं की संरक्षण में पलने वाले चमचे बताया तो यह भी जा रहा है कि कुछ नेताओं की भी भूमि इन क्षेत्रों में है क्योंकि इन्हें पहले से ही मालूम था यहां से रिंग रोड निकलनी है यहां से बाईपास बनना है यही वजह है कि यहीं पर इंडस्ट्रियल एरिया बनाया जाना है इन दस्यु सरगना भूमाफिया पर प्रशासन और खनिज विभाग फॉरेस्ट विभाग इन भूमाफिया पर कोई
कार्रवाई नहीं करती इन पर कार्रवाई की बात की जाए तो अधिकारी कुंभकरण की नींद में चले जाते हैं इन्हें कुछ सुनाई और दिखाई नहीं देता जबलपुर नाका बाईपास बालाकोट रोड पर हर्ष ढाबा के सामने जो पहाड़ है उस पहाड़ को खोदकर उसकी मुरम रूट से सटे अपने खेत में डालकर उसे प्लाट बनाया जा रहा है जबकि खेती की जमीन को बंजर किया जा रहा है उसके बाद भी प्रशासन सोया हुआ है बहुमूल्य उपजाऊ
खेती की जमीन जो कि अभी तक जिस जगह पर किसानों द्वारा बढ़िया खेती की जा रही थी वहीं जमीन भू माफियाओं द्वारा खरीद ली गई खेती की जमीन को डायवर्जन भी नहीं कराया नाही परिवर्तन करने के कोई भी दस्तावेज नहीं प्राप्त किए गए खेती की जमीन को रहवासी एरिया बनाने का यह कार्य धड़ल्ले से चल रहा है जबकि प्रशासन द्वारा खेती की भूमि का जब तक लैंड चेंज ना हो उस भूमि पर खेती ही की जा सकती है खेती की जमीन को बंजर नहीं बनाया जा सकता बिगर लैंड चेंज कराएं हर्ष ढाबा के सामने पहाड़ पर 40 बाई 40 का एक विशाल हाल
बनाया गया है क्योंकि मुख्य मार्ग से ही दिखाई देता है और अभी तक उस चित्र में उस मकान के अलावा कोई मकान नहीं है अगर जल्द से जल्द प्रशासन इस मकान को नहीं गिराती तो वह दिन दूर नहीं कि वह पहाड़ विलुप्त हो जाए और वहां घनी बस्ती बनाने की योजनाएं चल रही है ! यह क्षेत्र ग्राम पंचायत अथाई के अंतर्गत आता है
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space