दमोह रेलवे स्टेशन पर पहुंचे इंदौर से आए एक लड़का और एक लड़की 5 जिलों की पुलिस को चकमा देकर पहुंचे दमोह¡ डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं महत्वपूर्ण छोटी खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरों के लिए देखते रहे डेंजर भारत हमारे चैनल को लाइक करें पसंद आए तो शेयर करें और प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड करें और सब्सक्राइब करें !खबरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 8109062404
दमोह रेलवे स्टेशन पर पहुंचे इंदौर से आए एक लड़का और एक लड़की 5 जिलों की पुलिस को चकमा देकर पहुंचे दमोह¡ डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
जिले की सीमाओं पर अतिरिक्त ध्यान देने की है जरूरत प्रदेश में 24 मार्च से है लॉक डाउन फिर भी प्रदेश में जिले वाई जिले बढ़ता जा रहा कोविड-19 का संक्रमण 24 मार्च को मात्र 5 जिले कोविड-19 संक्रमण से ग्रसित थे आज यह संख्या बढ़कर 25 से अधिक हो गई है इसका मतलब है हर रोज एक जिला कोविड-19 के संक्रमण से ग्रसित हो रहा है¡ मध्य प्रदेश की पुलिस को जरूरत है अपने अपने जिले की सीमाओं को सुरक्षित रखना अगर सीमा सुरक्षित नहीं हुई और इसी तरह जिले बाई जिले में कोविड-19 का
संक्रमण फैलता गया तो वह दिन दूर नहीं जब पूरा मध्य प्रदेश इस संकट में आ जाएगा प्रशासनिक अधिकारियों को चाहिए कि अब जो जिले बचे हुए हैं कोविड-19 से कम से कम उन्हें सुरक्षित किया जा सके आज इंदौर से ट्रक की मदद से कई जिलों को पार कर एक लड़का और एक लड़की दमोह रेलवे स्टेशन पर देखे गए जीआरपीएफ के आरक्षक मनीष शर्मा द्वारा उन्हें स्टेशन पर देख अपने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी जीआरपीएफ के अधिकारियों ने दमोह कोतवाली फोन लगाकर लड़का
और लड़की को दमोह सिटी कोतवाली के हवाले कर दिया लड़का इलाहाबाद निवासी बताया जा रहा है और लड़की कटनी निवासी दोनों इंदौर में एक फैक्ट्री में काम करते थे दोनों ही अपने-अपने गृह जिले जाने के लिए इंदौर से लुक छिप कर पुलिस की आंखों में धूल झोंक ते हुए 5 जिलों की पुलिस को छकाते हुए आज दमोह स्टेशन पर पहुंचे जहां उन्हें पकड़ लिया गया देखना होगा पुलिस अब इस मामले में क्या कार्रवाई करती है
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space