पिछले 20 सालो से लग रहा है खजरी में मां चंडी मेला। आज दूसरे दिन कैबिनेट मंत्री राहुल सिंह पहुंचे खजरी ग्राम।
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
पिछले 20 सालो से लग रहा है खजरी में मां चंडी मेला। आज दूसरे दिन कैबिनेट मंत्री राहुल सिंह पहुंचे खजरी ग्राम।
पिछले 20 सालो से लग रहा है खजरी में मां चंडी मेला। यहां पर माता चंडी के मंदिर की बड़ी मान्यता है और यहां कृष्ण और राम मंदिर भी बना हुआ है जहां पर पिछले कई वर्षों से मेला का आयोजन किया जाता है जिसमें शहर से कई
दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें लेकर आते हैं तो वही बुंदेली लोकगीत राई में भी कई कलाकार भाग लेते हैं जिन्हें राई नृत्य में भाग लेने वाले नित्यांग्नाओ को पुरस्कृत किया जाता है और राजनीतिज्ञ लोग इस मेले में जहां माता का आशीर्वाद लेते हैं तो वहीं मेले में दूर गांव गांव से लोग आते हैं और मेले का खुलकर आनंद लेते हैं इस मेले का आयोजन वर्तमान में सरपंच जालम सिंह द्वारा कराया जा रहा है जिसमें दमोह जिले के गणमान्य नागरिक एवं जिले के लोगों की भी काफी दिलचस्पी देखी
जाती है आज मेले के दूसरे दिन मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राहुल सिंह जी आज खजरी महोत्सव मेले में पहुंचे जहा पर उन्होंने मां चंडी का आशीर्वाद लिया तो वही सभी ग्राम वासियों को बसंत पंचमी एवं मकर संक्रांति और आ रही शिवरात्रि की सभी ग्राम वासियों को शुभकामनाएं दी तो वहीं मेले की तारीफ में बताया कि मिले तो कई जगह लगते हैं लेकिन साल भर लोगों को खजरी महोत्सव का इंतजार रहता है और लोग यहां बड़ी संख्या में आते हैं और मां के दर्शन कर मेले का लाभ लेते हैं जहां दूर-दूर से व्यापारी अपने व्यापार को लेकर आते हैं और लोगों को भी वह वस्तुएं मिल जाती हैं जो वह शहरों से लाते हैं उन्हीं के गांव में वह वस्तुएं मिल जाती हैं जिन्हें शहर में कई दुकानों पर घूम घूम कर ढूंढनी पड़ती हैं वह दुकानें उनके ही ग्राम में लगती है जिससे व्यापारी भी खुश रहते हैं और ग्रामवासी भी खुश रहते हैं।
मेले के दूसरे दिन राहुल सिंह एवं मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष तनुज पाराशर अपने साथी अजीत सिंह मानव बजाज अनुराग बजाज के साथ मेले में पहुंचे जहां उन्होंने माता का आशीर्वाद लिया तो वही मंच पर बैठकर राई नृत्यांगना देखा सभी ने वर्तमान सरपंच जालम सिंह की प्रशंसा की और जालम सिंह ने भी बताया कि अगले वर्ष इस मेले को और भी भव्य रूप दिया जाएगा।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space