ग्राम पंचायत कुंवरपुर मैं भारी अनियमितताएं पार्ट 3 डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
प्रधानमंत्री के सपने को कैसे साकार कर रहे दबंग। दबंगई भी ऐसी कि आप दांतो तले अपनी उंगलियां दवा लें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ हो देश हमारा स्वस्थ हो देश हमारा के उद्देश्य को लेकर जहां शहरी क्षेत्र में कचरा गाड़ी चलाई जा रही है जिसमें गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग डालने का आह्वान किया जा रहा हैl जिससे लोगों में जनजागृति भी देखी जा रही है। और शहरी क्षेत्र में नीले एवं हरे कलर के डस्टबिन भी रखवाए गए हैं जिसमें गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग डालने की व्यवस्था बनाई गई है।
एसआई ग्रामीण क्षेत्र के लिए ग्राम पंचायतों द्वारा नाडेप निर्माण करवाएं गए हैं जिसकी राशि ग्राम पंचायत से ही निकाली जाती है और उसमें भी कई पंचायतों में भ्रष्टाचार देखा गया। ग्रामों में यह नाडेप बनवाए गए जो महज कुछ लागत से बन जाने वाले नाडेप को कई पंचायतों में इसकी राशि कई गुनी बताकर निकाल ली जाती हैं।
ग्राम पंचायत कुंवरपुर मैं भारी अनियमितताएं पार्ट 1। की तस्वीरें
अब बात करते हैं दबंगों की दबंगई जिसे आप सुनकर दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे। जिला पंचायत पटेरा में आने वाले ग्राम कुंवरपुर के ग्राम जमाटा में दबंगों की ऐसी दबंगई चल रही है कि सरकार द्वारा बनाए गए नाडेप याने की कचरा दान जिन्हें प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण स्वच्छता अभियान के स्वच्छ भारत के तहत बनवाया गया था जिससे ग्राम में गंदगी ना फैले और इन कचडादानों में अलग-अलग व्यवस्था की गई है जिसमें गीला एवं सूखा कचरा डाला जाना चाहिए जिससे ग्राम में ही उस कचडे से खाद बन सके जो खाद ग्रामीणों को उन्हीं के
ग्राम पंचायत कुंवरपुर मैं भारी अनियमितताएं पार्ट 2। की तस्वीरें
खेतों में डालने के काम आ सके लेकिन ग्राम पंचायत कुंवरपुर के सरपंच के रिश्तेदारों की दबंगई इस हद तक देखने को मिल रही हैं कि इन्होंने ग्राम में प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण योजना से बनवाए गए नाडेप पर ही कब्जा कर लिया और जिसमें किसी ने गोबर का स्टाक किए हुए हैं तो कई में गोबर से बनाए गए उपले जिसे बुंदेली में कंडे भी कहते हैं वह रखें देखे गए।
ग्रामवासी सरपंच के दबंग रिश्तेदारों से भला क्या कहें यही वजह है कि आज ग्राम पंचायत कुंवरपुर में कोई भी ऐसा कचरा घर नहीं है जिस पर सरपंच के रिश्तेदारों का कब्जा ना हो। सरपंच के रिश्तेदारों की दबंगई से जब कचरा घर पर भी कब्जा किया गया है तो भला आप खुद अंदाज लगा सकते हैं कि सरकारी योजनाएं और सरकारी भूमि इनसे कैसे सुरक्षित होगी। तस्वीरें झूठ नहीं बोलती आप तस्वीरें देखें और खुद दांतो तले उंगलियां ना दवा लें तो कहना।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space