वालीवुड सिनेमा द्वारा जीएसटी नियमों की हो रही अवहेलना। डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
वालीवुड सिनेमा द्वारा जीएसटी नियमों की हो रही अवहेलना। डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
अधिकारी ने शिकायत पर की कार्रवाई की वात।
दमोह , मारुताल जवलपुर रोड स्थित वालीवुड सिनेमा आए दिन चर्चाओं में रहती है साथ ही इसपर पहले भी प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा चुकी है और एक पुलिस अधिकारी की आॅडियो वायरल मामले में चर्चाओं में भी आ चुकी है।
इन दिनों वालीवुड सिनेमा सेवा प्रदाता होने के वावजूत माल एवं सेवाकर अंतर्गत आने के वावजूद जीएसटी विल के विल जारी करने के प्रावधानों का पालन करती नहीं दिखाई दे रही है जो चर्चाओं में वना हुआ है।
संवाददाता को विगत दिवस वालीवुड सिनेमा का वालीवुड मूवी मैजिक के नाम से एक विल प्राप्त हुआ है जिसको प्रथम दृष्टया देखने से पता चलता है कि इस विल में कहीं भी सेवा प्रदाता के रूप में जीएसटी रजिस्ट्रेशन नंवर का उल्लेख नहीं किया गया है और ना ही कहीं पर विल में उल्लेखित कुल कीमत में जीएसकी टेक्स का वर्गीकरण ही दिखाई देता है जो जानकारों की नजर में माल एवं सेवाकर के विल वनाने संवंधी नियमों का उल्लंघन दिखाई पडता है।
इसी के साथ साथ वालीवुड सिनेमा के मुख्य सामने वाले भाग पर कहीं भी फर्म के नाम के साथ जीएसटी नंवर का उल्लेख भी नहीं है जिसपर अभी तक अभियान के चलने के वावजूद क्षेत्रीय जीएसटी विभाग के अधिकारियों का ध्यान ना जाना भी लापरवाही और कार्य के तरीकों को प्रदर्शित करता है।
अव देखना होगा खवर के वाद क्षेत्रीय जीएसटी अधिकारी जागरूक होकर नियम अनुसार कार्रवाई करते हैं या नहीं।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space