नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 81090 62404 , +91 81090 62404 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , वालीवुड सिनेमा द्वारा जीएसटी नियमों की हो रही अवहेलना। डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर – DB News – Danger Bharat News

लाइव कैलेंडर

November 2024
M T W T F S S
« Oct    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  

LIVE FM सुनें

DB News – Danger Bharat News

www.dangerbharatnews.com

वालीवुड सिनेमा द्वारा जीएसटी नियमों की हो रही अवहेलना। डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर

1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

वालीवुड सिनेमा द्वारा जीएसटी नियमों की हो रही अवहेलना। डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर

अधिकारी ने शिकायत पर की कार्रवाई की वात।

दमोह , मारुताल जवलपुर रोड स्थित वालीवुड सिनेमा आए दिन चर्चाओं में रहती है साथ ही इसपर पहले भी प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा चुकी है और एक पुलिस अधिकारी की आॅडियो वायरल मामले में चर्चाओं में भी आ चुकी है।

इन दिनों वालीवुड सिनेमा सेवा प्रदाता होने के वावजूत माल एवं सेवाकर अंतर्गत आने के वावजूद जीएसटी विल के विल जारी करने के प्रावधानों का पालन करती नहीं दिखाई दे रही है जो चर्चाओं में वना हुआ है।

संवाददाता को विगत दिवस वालीवुड सिनेमा का वालीवुड मूवी मैजिक के नाम से एक विल प्राप्त हुआ है जिसको प्रथम दृष्टया देखने से पता चलता है कि इस विल में कहीं भी सेवा प्रदाता के रूप में जीएसटी रजिस्ट्रेशन नंवर का उल्लेख नहीं किया गया है और ना ही कहीं पर विल में उल्लेखित कुल कीमत में जीएसकी टेक्स का वर्गीकरण ही दिखाई देता है जो जानकारों की नजर में माल एवं सेवाकर के विल वनाने संवंधी नियमों का उल्लंघन दिखाई पडता है।

इसी के साथ साथ वालीवुड सिनेमा के मुख्य सामने वाले भाग पर कहीं भी फर्म के नाम के साथ जीएसटी नंवर का उल्लेख भी नहीं है जिसपर अभी तक अभियान के चलने के वावजूद क्षेत्रीय जीएसटी विभाग के अधिकारियों का ध्यान ना जाना भी लापरवाही और कार्य के तरीकों को प्रदर्शित करता है।

अव देखना होगा खवर के वाद क्षेत्रीय जीएसटी अधिकारी जागरूक होकर नियम अनुसार कार्रवाई करते हैं या नहीं।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now