ग्राम पंचायत पटेरा के ग्राम कुंवरपुर में डेंजर भारत न्यूज़ पोर्टल द्वारा लगातार निकाली जा रही खबरों के पार्ट 1 में निकाली गई खबर का हुआ असर लेकिन घटिया निर्माण कर प्रशासन को दे रहे चुनौती।
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
ग्राम पंचायत पटेरा के ग्राम कुंवरपुर में डेंजर भारत न्यूज़ पोर्टल द्वारा लगातार निकाली जा रही खबरों के पार्ट 1 में निकाली गई खबर का हुआ असर लेकिन घटिया निर्माण कर प्रशासन को दे रहे चुनौती।
जनपद पंचायत पटेरा के ग्राम कुंवरपुर में बगैर कार्य किए निकाल रहे हैं लाखों रुपए सरपंच सचिव की मदद से दिए जा रहे ठेकेदार व दुकानदार को । पटेरा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत कुंवरपुर मैं ऐसा भ्रष्टाचार देखने को मिला जिसमें ग्राम कुंवरपुर के जमाटा में स्कूल की बाउंड्री वॉल बननी थी जो बाउंड्री वाॕल नहीं बनी ना ही वहां कोई भी कंट्रक्शन मैटेरियल डाला गया जब कोई कंस्ट्रक्शन मैटेरियल खरीदा ही नहीं गया तो सवाल यह उठता है कि अंशिका ट्रेडर्स को 1 महीने में दो बार पेमेंट क्यों कर दी गई पहली पेमेंट दिनांक 6 अप्रैल 2023 पेमेंट राशि 258000.00 दूसरी पेमेंट 1 मई 2023 राशि 50192.00 स्टांप शुल्क योजना के अंतर्गत यह राशि निकाली गई थी कार्य योजना का पूरा स्टीमेट बनाकर यह राशि निकाली गई है।
जो अंशिका ट्रेडर्स को पेमेंट कर दी गई है 1 महीने हो जाने के बावजूद 3 मई को समाचार लगाए जाने तक जमाटा ग्राम में प्राथमिक शाला क्षेत्र में कहीं पर भी कंस्ट्रक्शन मैटेरियल नहीं डाला गया था नाही जमाटा प्राथमिक शाला की बाउंड्री वाॅल का काम भी नहीं लगा था।सरपंच सचिव ने मिलकर अपने चहेते दुकानदार को बगैर सामान खरीदे ही पेमेंट कर दी थी जिससे सरपंच सचिव एवं दुकानदार की मिलीभगत साथ देखी देखी गई थी।
जिला पंचायत पटेरा सीओ के समक्ष भी इस विषय को रखा गया तब जाकर स्कूल बाउंड्री बनने का कार्य शुरू हुआ लेकिन इस कार्य में अभी भी ढेरों अनियमितताएं देखी जा सकती है ग्राम पंचायत द्वारा कराए जा रहे इस कार्य में रोजगार गारंटी के तहत ग्रामीणों को रोजगार मिलना चाहिए लेकिन स्कूल की बाउंड्री वाॅल की नींव को जेसीबी मशीन से खोदा जा रहा है और बाउंड्री वॉल के पिलर के गड्ढे भी जेसीबी मशीन से कराए जा रहे हैं।
ग्रामीणों का आरोप है इस बाउंड्री वाॅल में घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसके चलते ठेकेदार को जहां लाखों की बचत हो रही है तो वहीं सरकार के लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है कार्य में लगने वाली सामग्री रेत गिट्टी घटिया क्वालिटी कि इस्तेमाल में ली जा रही है बात करें सीमेंट की तो सीमेंट भी तय मानक अनुपात के हिसाब से नहीं डाला जा रहा। अब देखना होगा समाचार आने के बाद जिम्मेदार अधिकारी इस पर कब तक संज्ञान लेते हैं।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space