डेंजर भारत की खबर का हुआ असर डिलीवरी कराने आई महिला से एंबुलेंस चालक मांग रहा था पैसे सीएमएचओ डॉ. त्रिवेदी ने 108 एम्बुलेंस के पायलेट को सेवा से किया बाहर।
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
डेंजर भारत की खबर का हुआ असर डिलीवरी कराने आई महिला से एंबुलेंस चालक मांग रहा था पैसे सीएमएचओ डॉ. त्रिवेदी ने 108 एम्बुलेंस के पायलेट को सेवा से किया बाहर।
मजबूर लोगों का कर रहे 108 के ड्राइवर शोषण जननी महिला को घर छोड़ने के ले रहे 108 के ड्राइवर पैसा।
बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती है छोटी महत्वपूर्ण खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरें देखने एवं जानने के लिए देखते रहे डेंजर भारत।
दमोह जिला अस्पताल में 108 के ड्राइवर द्वारा मांगे जा रहे थे पैसे जिसका वीडियो हुआ था वायरल जिसे डेंजर भारत ने प्रमुखता से 11, जून के अंक में यह खबर प्रकाशित की थी। जिस पर आज जिला अस्पताल सीएमएचओ डॉक्टर संगीता त्रिवेदी द्वारा खबर पर संज्ञान लेते हुए आज। प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया
प्रत्येक मरीज को निःशुल्क वाहन समय पर उपलब्ध हो इसके लिये प्रदेश एवं जिले में 108 इमजेंसी एम्बुलेंस सेवाऐं राज्य शासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित की जा रही है। जिसमें मातृ एवं शिशु हेतु जननी वाहन एवं अन्य विशेष परिस्थितियों यथा एक्सीडेट, अन्य गंभीर समस्या होने पर 108 एम्बुलेंस सेवा दी जा रही है।
सीएमएचओ डॉ.त्रिवेदी ने बताया गत दिनों एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें जननी का पायलट राघवेन्द्र चौबे द्वारा जिला अस्पताल से डिस्चार्ज मरीज को घर छोड़ने के एवज में पैसे की मांग की गई थी। जिसकी जानकारी मिलने पर अनुबंधित संस्था के संचालक को बुलाकर त्वरित कार्यवाही करने के साथ जननी एम्बुलेंस पायलट द्वारा की गई अनियमित्ता के विरूद्ध तत्काल प्रभाव से पालयट राघवेन्द्र चौबे को पद से पृथक करने के निर्देश दिये जिसका अनुबंधित संस्था द्वारा पालन करते हुये सेवा से पृथक कर दिया है। संचालक द्वारा लिखित में आश्वासन दिया गया की भविष्य में ऐसी गलती नहीं दुहराई जायेगी।
उन्होंने कहा भविष्य में पुनः इस प्रकार की अनिमित्ता पायी गई तो शासन दिशा-निर्देशों के अनुरूप जुर्माना/चार्ज लगाते हुये संस्था के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space