जनपद पंचायत पटेरा के ग्राम कुंवरपुर के सरपंचपति का ऑडियो वायरल कहां बचे 3 सालों में कमाएंगे 3 करोड़ करेंगे भ्रष्टाचार।
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
जनपद पंचायत पटेरा के ग्राम कुंवरपुर के सरपंचपति का ऑडियो वायरल कहां बचे 3 सालों में कमाएंगे 3 करोड़ करेंगे भ्रष्टाचार।
दमोह जिले के जनपद पंचायत पटेरा में आने वाले ग्राम कुंवरपुर के सरपंचपति मनु राजा अपने ग्राम पंचायत कुंवरपुर में कई योजनाओं में गड़बड़ घोटाला कर आए दिन पेपरो की सुर्खियों में बने रहते हैं इन दिनों ताजा मामला उनका एक ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें वह एक व्यक्ति से खुलकर कह रहे हैं कि हमारे बचे हुए 3 सालों में अब हम 3 करोड रुपए कमाएंगे और जब सामने वाले ने कहा
भ्रष्टाचार नहीं होने देंगे तो सरपंच पति मनु राजा ने कहा अब तो भ्रष्टाचार होगा और पैसे भी कमाएंगे देखते हैं कौन रोकता है पैसा कमाने से और जब मनरेगा में मजदूरी डालने की बात कही गई तो उनके द्वारा ऑडियो में साफ कहा गया कि जो भी पैसा वापस देगा उसी के खाते में पैसा डालूंगा ग्रामीणों ने सरपंचपति पर मनरेगा में धांधली कर पैसा कमाने की बात कही है जो कि इस ऑडियो से भी साफ जाहिर हो रही है अब जिला पंचायत में बैठे अधिकारी समाचार आने के बाद इस मामले में क्या कार्यवाही करते हैं या यूं ही हाथ पर हाथ धरे मूकदर्शक बने रहेंगे और खुलकर भ्रष्टाचार पंचायती राज में होता रहेगा। हालांकि वायरल ऑडियो की पुष्टि हमारा चैनल नहीं करता। ग्राम पंचायत कुंवरपुर की और भी भ्रष्टाचार की नई कहानी कुछ ही दिनों में आपके सामने आएंगी पिक्चर अभी बाकी है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space