जिले में एडल्ट बीसीजी टीकाकरण अभियान का 7 मार्च से हो रहा प्रारंभ जाने क्यों है टीका जरूरी आपके स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी।
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
जिले में एडल्ट बीसीजी टीकाकरण अभियान का 7 मार्च से हो रहा प्रारंभ जाने क्यों है टीका जरूरी आपके स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी।
राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत एडल्ट बीसीजी वैक्सीनेशन कार्यक्रम हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सरोजिनी जेम्स बैक की अध्यक्षता में जिला क्षय केंद्र के मीटिंग हॉल में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान जिला जनसंपर्क अधिकारी वाय. ए. कुरैशी., सिविल सर्जन डॉक्टर राजेश नामदेव, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर रेक्शन एल्बर्ट, आरएमओ, डॉक्टर विशाल शुक्ला एवं जिला क्षय अधिकारी डॉक्टर गौरव जैन सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार विशेष रूप से उपस्थित रहे।
सीएमएचओ डॉ. जेम्स बैक ने बताया कि मंगलवार, शुक्रवार एवं अवकाश के दिनों को छोड़कर सभी स्वास्थ्य संस्थाओ में सेशन आयोजित कर वयस्क बीसीजी टीकाकरण किया जायेगा, इस दौरान सभी प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बंधुओ से एडल्ट बीसीजी वैक्सीनेशन अभियान के प्रति जन जागरूकता बढाने के उद्देश्य से सहयोग हेतु आग्रह किया गया।
07 मार्च से प्रारंभ होने वाले एडल्ट बीसीजी वैक्सीनेशन के बारे में जिला क्षय अधिकारी डॉक्टर गौरव जैन के द्वारा बताया गया कि दमोह जिले में एडल्ट बीसीजी वैक्सीनेशन वाले लाभार्थियों का घर-घर सर्वे कंप्लीट हो चुका है। लाभार्थियों की लाइन लिस्टिंग कर टीबी विन पोर्टल में अपडेट की जा रही है।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर रेक्शन अल्बर्ट ने एडल्ट बीसीजी वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि वयस्क बीसीजी टीकाकरण हेतु ऐसे हितग्राही जो 5 साल के टीबी मरीज, 3 वर्षों तक टीबी मरीज के संपर्क में आए व्यक्ति, जिन भी व्यक्तियों की बीएमआई 18 से कम है, स्वयं रिपोर्ट किए गए धूम्रपान वाले लोग, स्वयं रिपोर्ट किए गए डायबिटीज अथवा उक्त रक्तचाप वाले व्यक्ति एवं 60 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके सभी हितग्राही पात्र होगें। वहीं एडल्ट बीसीजी वैक्सीनेशन हेतु अपात्र व्यक्ति जैसे 18 वर्ष से कम उम्र के, जो वैक्सीनेशन हेतु सहमति न दे, गंभीर रूप से बीमार, गर्भवती महिलाएं, स्तनपान कराने वाली माताएं, वर्तमान में जो टीबी का उपचार ले रहे है, एच.आई.वी., कैंसर, लीवर किडनी प्रत्यारोपण वाले मरीज को एडल्ट बीसीजी वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी।
एडल्ट बीसीजी वैक्सीनेशन हेतु आयोजित पत्रकार वार्ता में उपस्थित होने पर सभी पत्रकार बंधुओ का आभार व्यक्त किया गया। पत्रकार वार्ता में समस्त पत्रकारों के जिज्ञासु प्रश्नों के उत्तर उपस्थित मंचासीन अतिथियों ने दिए। कार्यक्रम को सफल बनाने में एसटीएस चेतन अग्रवाल, एसटीएलएस भूषण पटेल, एसटीएलएस राजेश उपाध्याय, एसटीएस भानु प्रताप सिंह लोधी, एसटीएस सुरेंद्र उपाध्याय, आर.आई .डाटा मैनेजर नीरज सोनी, एनटीईपी लेखापाल सुधांशु सोनी, टीबीएचवी सुरेंद्र दुबे, क्रांति चौधरी, डाटा एंट्री ऑपरेटर प्रिया नायक, लैब टेक्नीशियन श्याम सुंदर श्रीवास एवं पन्नालाल रैकवार का सहयोग विशेष रूप से रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन बी.एम. दुबे के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन डीपीसी दीपक सिंह राजपूत के द्वारा माना गया।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space