दूसरों के रहमों करम पर होना दिव्यांग से बेहतर कौन समझ सकता है यही वजह है कि आज दिव्यांग भी संकट के दौर में अपनी भूमिका निभाता नजर आया! डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
दमोह प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए देश के नाम संदेश मैं कोरोनावायरस के संकट को देखते हुए इंसानियत का पाठ पढ़ाते हुए कहा गया था कि हर व्यक्ति एक दूसरों की मदद करें और हो सके तो बेजुबान जानवरों का भी ध्यान रखें यही वजह थी कि दमोह के कई समाजसेवी सामने आए
और जिस पर जो बन सक रहा है वह अपने स्तर से गरीब निस्सहाय जन के लिए अपने स्तर से कुछ ना कुछ कर रहा है और छूठ भैया नेता भी सामने आ रहे हैं जो 2 मार्क्स बांटकर सेल्फी लेकर फेसबुक और ट्विटर पर स्टार बनने में लगे हैं उन पर ध्यान नहीं देना है इस संकट के दौर में हमें रियल हीरो की तारीफ करना चाहिए ताकि लोग सच में जनता की मदद के लिए आए और लोगों की मदद हो सके ऐसे ही रियल हीरो आज हमें देखने को मिले जो खुद दूसरों के सहारे अपना जीवन यापन कर रहे है एक दिव्यांग ने प्रधानमंत्री की बातों को सार्थक करते हुए अपने पैसों से चारा खरीद कर बाजार में लावारिस गाय को ढूंढ ढूंढ कर चारा खिलाया यह संकट का समय जितना इंसानों के लिए है उतना ही संकट बेजुबान जानवरों के लिए भी है क्योंकि सभी लोग घरों से बाहर नहीं आ रहे हैं ऐसे में वे जुबान के खाने पीने का भी संकट गहराता जा रहा है इन्हीं बातों को सोच कर सिविल वार्ड निवासी दिव्यांग गंगाराम मुड़ा द्वारा एक सराहनीय कदम उठाया गया
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space