मुख्य निर्वाचन अधिकारी दमोह कलेक्टर ने वोट प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से मांगे बुद्धिजीवी और जन-जन से सुझाव।
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
मुख्य निर्वाचन अधिकारी दमोह कलेक्टर ने वोट प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से मांगे बुद्धिजीवी और जन-जन से सुझाव।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी दमोह कलेक्टर लोकसभा चुनाव में पिछले विधानसभा चुनाव से अधिक वोट प्रतिशत लाने को लेकर शहर के बुद्धिजीवी और जन-जन से मांगे सुझाव
दमोह कलेक्टर मतदाताओं को डोर टू डोर जाकर मतदान हेतु कर रहे प्रेरित।
लोकसभा चुनाव में 80% वोटिंग कराने का टारगेट का लक्ष्य लेकर चल रहे निर्वाचन अधिकारी जिला कलेक्टर।
दमोह : लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा लगातार मुहिम चलाकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है तो वहीं जिले में निर्वाचन कार्य में लगे विभिन्न विभागों के अधिकारियों को भी कड़े निर्देश दिए गए हैं और जिसने निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरती उस पर निलंबन की कार्यवाही भी की गई। गौरतलब हो कि विगत महीनों पहले हुए विधान सभा चुनाव में दमोह जिले में कुल 77% वोटिंग की गई थी लेकिन अब लोकसभा चुनाव में 80 % वोटिंग करवाने का टारगेट है जिसको लेकर दमोह कलेक्टर द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दो लाइन मतदाता प्रेरक संदेश देने पर ढाई हजार रुपए बतौर इनाम घोषित किया गया है इतना ही नहीं जिला
कलेक्टर द्वारा आम जनता से मतदान बढ़ाने के लिए सुझाव जानने के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया जिस पर मतदाता अपने सुझाव साझा कर सकेगा। जिला कलेक्टर श्री कोचर स्वयं दमयंती नगर के वार्डो में जाकर डोर टू डोर मतदाताओं को मतदाता पर्ची बांटकर मतदान करने हेतु प्रेरित कर रहे हैं। वर्तमान में जिला कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर अपने कार्यों को लेकर सुर्खियों में हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी दमोह कलेक्टर के दिशा निर्देश का पालन करते हुए दमोह जिले के सभी निर्वाचन में लगे कर्मचारी हो या किसी भी फील्ड में अपना काम कर रहे पब्लिक सर्वेंट अधिकारी अपने अपने फील्ड से लेकर घरों-घरों जाकर जनता को वोट का महत्व बताते हुए मतदान जागरूकता अभियान चला रहे हैं आज दमोह के सिविल वार्ड 2 में नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ दमोह जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर राजेश नामदेव जनता को अपने मत के प्रति जागरुक करते हुए वोटिंग पर्ची बांटी और लोगों को चुनाव में अधिक से अधिक मतदान के लिए जागरूक किया।
तेंदूखेड़ा
26 अप्रैल को दमोह लोकसभा में मतदान होना है और इस बार अधिक से अधिक मतदान हो और पिछले विधानसभा चुनाव में हुई 77 पर्सेंट मतदान को ध्यान में रखते हुए दमोह निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर महोदय ने इस बार सभी जिले के अधिकारियों को वोट प्रतिशत पिछले वर्ष से बढ़ाने का लक्ष्य दिया है वोट प्रतिशत पिछले वर्ष हुए विधानसभा चुनाव से अधिक हो इसके लिए सभी को अपने अपने क्षेत्र की जनता से मिलकर मतदान के लिए जागरूक करने के दिशा निर्देश दिए हैं
इसके लिए अधिकारी ग्राम और नगरीय क्षेत्र में जाकर मतदाताओ को मतदान के प्रति जागरूक कर रहे है
इसी अभियान के चलते आज तेंदूखेड़ा नगर में एक मतदाता जागरूक रैली निकाली गई इस रैली में स्कूली बच्चे शासकीय महाविद्यालय के छात्र छात्राएं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पटवारी पुलिस कर्मी और पंचायत कर्मी मौजूद रहे जिन्होंने रैली के माध्यम से लोगो को मतदान करने जागरूक किया रैली के दौरान अधिकारियों में जिला पंचायत सीईओ अर्पित वर्मा एसडीएम अविनाश रावत तेंदूखेड़ा तहसीलदार सोनम पांडे जनपद सीईओ मनीष बागरी नगर परिषद सी एम ओ प्रेम सिंह चौहान परियोजना अधिकारी रिंकल घंनघोरिया आजीविका मिशन अधिकारी सुमित तिवारी तेंदूखेड़ा टी आई फेमिदा खान के अलावा स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं और प्राचार्य मौजूद रहे बाद मे सभी अधिकारी नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र से पहुंचे और वहां पर बुजुर्ग विकलांग लोगों को मतदाता पत्र सौंपते हुए पीले चावल देकर मतदान करने का न्योता दिया
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space