दमोह जिले के जबेरा क्षेत्र के 35 मजदूर झाबुआ में फसे होने की मिली खबर !डेंजर भारत ने प्रमुखता से उठाई खबर सभी को मिली राहत! डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
दमोह जिले के जबेरा क्षेत्र के मजदूर झाबुआ के मेघा नगर मैं फंसे होने की जानकारी डेंजर भारत को लगते ही डेंजर भारत ने अपना कर्तव्य निभाते हुए यह खबर प्रमुखता से उठाते हुए दमोह प्रशासन को इस बारे में अवगत कराया कि हमारे दमोह जिले के जबेरा क्षेत्र के 35 मजदूर झाबुआ जिले में फंसे हुए हैं जिन्हें खाने पीने की और नहाने धोने की मूलभूत सुविधाओं से 2 4 होना पड़ रहा है और काफी परेशानियों के बीच झाबुआ में फंसे हैं उन्हें या तो वहां से
निकाला जाए या उन्हें मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाए ताकि उन्हें कोई भी परेशानी ना हो दमोह प्रशासन ने तत्काल खबर का संज्ञान लेते हुए झाबुआ कलेक्टर से बात की और उन्हें खाना नाश्ता नहाने धोने की मूलभूत सुविधाएं तत्काल मुहैया कराई गई जबेरा ग्राम वासियों से यह सुनिश्चित किया कि आपके क्षेत्र के जो मजदूर फंसे
हुए हैं वह सभी सही सलामत हैं और चिंता की कोई बात नहीं है खाना नाश्ता नहाने धोने की पूरी व्यवस्था कर दी गई है उनके परिजनों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है वह वहां पर सुरक्षित है और प्रशासन की निगरानी में है उनकी सुरक्षा हेतु झाबुआ प्रशासन द्वारा एक सिपाही एक सब इंस्पेक्टर भी उनकी ड्यूटी में लगाया गया है
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space