कोरोना संकटकाल में जहां एक ओर मानवता की मिसाल पेश की जा रही है वही आज दमोह में एक घटना मानवता को शर्मसार करती नजर आई! डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|


कोरोना के संकट में एक ओर लोग एक दूसरे की मदद कर रहे हैं वही इंसानियत को शर्मसार करने वाला वाक्या सामने आया मानवता और इंसानियत को शर्मसार करने वाला वाक्य आज आया सामने एक जबलपुर निवासी

महिला एवं उसकी करीब 15 वर्षीय लड़की कुछ समय पूर्व दमोह के सिविल वार्ड नं 1शोभनागर निवासी प्रेम रैकवार अपने रिश्तेदार के यहाँ पहुँची थी जो लॉक डाउन के दौरान यही फस गई थी जिनको आज प्रेम रैकवार ने अपने घर से बाहर निकाल दिया हैं जो हताश अवस्था मे जबलपुर नाका के पास जबलपुर जाने के लिए प्रशासन से मदद के लिए भटक रही हैं और वापिस प्रेम रैकवार के यहां नही जाना चाहती हैं जिले के जागरूक नागरिक द्वारा उस महिला और बच्ची को एसपी ऑफिस पहुंचाया गया
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



