90 परसेंट पुलिस कर रही है सराहनीय कार्य कुछ पुलिसकर्मियों की गलती के कारण 90 परसेंट पुलिसकर्मियों की मेहनत पर फिर रहा है पानी
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कुछ जगह पुलिस का देखा जा रहा सराहनीय कदम जिसकी तारीफ जितनी की जाए कम है ऐसे में पुलिस अधीक्षक को उन पुलिसकर्मी पर भी नजर रखनी चाहिए जो 90 परसेंट सराहनीय कदम करने वालों के काम पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं आज बकौली चौराहे पर हाथ ठेला सब्जी की दुकान पर लाठीचार्ज कर उनकी सब्जी फेंक दी गई !
पुलिस कंट्रोल रूम में फोन लगाकर ऐसे दुकानदारों की जानकारी दी गई जो जरूरी वस्तु अधिनियम में नहीं आती वह दुकानें भी खुली देखी गई जिस पर पुलिस कंट्रोल रुम द्वारा कोई जानकारी पुलिस को नहीं दी गई ना ही उन दुकानों को बंद कराने के लिए पुलिस उन दुकानों तक पहुंची! कुछ दुकानदार अपनी बुद्धि का इस्तेमाल कर पुलिस को बेवकूफ बना रहे हैं ₹50 के कुरकुरे पैकेट टांगकर 5000 की बिक्री कर रहे हैं कुरकुरे के पैकेट लटका कर पुलिस को धोखा देने का प्रयास किया जा रहा है
की खाद्य वस्तु अधिनियम के अंतर्गत आने वाली दुकान होगी इसी बात का ध्यान प्रशासन की ओर दिलाने के लिए निरंतर कंट्रोल रूम में फोन किए जा रहे हैं लेकिन कंट्रोल रूम द्वारा कोई भी संज्ञान ना लेने की वजह से दूसरे दुकानदारों का भी मनोबल बढ़ता जा रहा है एक दूसरे की दुकान खुली देख उन्हें भी लगता है कि मैं भी दुकान खोल लूं कुरकुरे के पैकेट टांग कर कई पान की दुकान खोल रहे हैं और कई कोल्ड ड्रिंक की दुकानें खोल रहे हैं और कई मोबाइल रिचार्ज की दुकानें खोल रहे हैं एक दिव्यांग ने तो अपनी ट्राई साइकिल को ही पान की दुकान में तब्दील कर दिया पुलिस उसको मना करने की वजह पुलिस भी गुटका और पान का आनंद लेती नजर आई जबकि गुटखा पान में सबसे ज्यादा गंदगी मचाई जाती है लोग जगह-जगह चूकते हैं अगर यह गुटका संक्रमित व्यक्ति द्वारा खाकर जगह-जगह थूका जाए तो स्थिति शासन पर संभाली नहीं जाएगी ऐसे पुलिस वालों पर कार्रवाई करनी चाहिए जो गुटके की तलब के चलते पान की दुकानें खुलवा रहे हैं और जरूरी वस्तु अधिनियम की दुकानें लाठी मारकर बंद करा रहे हैं देखना होगा प्रशासन इस ओर कब तक ध्यान देता है
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space