मध्य प्रदेश के दमोह जिले में प्रधानमंत्री के आवाहन पर एकता का परिचय देते हुए सभी संगठन आए सामने! डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ द्वारा कोरोना से लड़ने की इस मुहिम में एकता का परिचय देते हुए सभी को अपील की गई कि रात 9:00 बजे अपने बालकनी पर दीपक जलाएं हमारे सभी व्यापारियों ने प्रधानमंत्री की इस अपील का स्वागत करते हुए अपनी छतों और बालकनी पर दीप प्रज्वलित कर कोरोनावायरस फाइटर के साथ खड़े दिखाई देने की मुहिम को आगे बढ़ाया
कोराना बारिश से लड़ने के लिए दीप प्रज्वलित किए गए भारतीय बीड़ी मजदूर संघ जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार जाटव के परिवार के
द्वारा सीमा पर लगे जवान वह सफाई कर्मी वाह सभी डॉक्टरों स्टॉप सभी को कोराना बारिश की लड़ाई में हम सब आपके साथ हैं
शुभम करोति कल्याणम आरोग्य धन संपदा शत्रु बुद्धि विनाशाय दीप ज्योति नमोस्तुते! हमारी हिंदू संस्कृति में दीपक के लिए शुभ का प्रतीक माना गया है इसलिए हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री जी ने सभी लोगों से आग्रह किया था कि हम सब दीपक जलाकर अंधकार से उजाले
की ओर अग्रसर हो देवेंद्र चौबे जिला संयोजक मध्य प्रदेश कंट्रक्शन मजदूर महासंघ दमोह ने बताया की हमारे संगठन के सभी श्रमिक मजदूर साथियों ने पटेरा सलोनी बटियागढ़ हटा पथरिया जबेरा एवं बीड़ी मजदूर संघ के
द्वारा दमोह के शहरी क्षेत्रों में सभी समाज भाइयों द्वारा दीप प्रज्वलित राष्ट्रहित में एकता का परिचय दिया जय श्री राम भारत माता की जय भारतीय मजदूर संघ जिंदाबाद
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space