रंग पंचमी का त्योहार धार्मिक रीति रिवाज से हुआ संपन्न जिले में नहीं हुई कोई भी बड़ी अप्रिय घटना। डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर दादा भाई
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

रंग पंचमी का त्योहार धार्मिक रीति रिवाज से हुआ संपन्न जिले में नहीं हुई कोई भी बड़ी अप्रिय घटना। डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर दादा भाई
दमोह रंग पंचमी के पावन पर्व पर दमोह जिले में अलग-अलग जगह लोग अपनों के साथ रंग पंचमी का पावन पर्व हिंदू मान्यताओं के अनुसार अपने इष्ट देवता को खुश करते हुए धार्मिक रीति रिवाज से मनाते दिखाईं दिए दमोह जिले के पुराने थाने पर पिछले कई वर्षों से सोनू चौरसिया द्वारा बनाई गई परम्परा आज भी जारी है जिसे पुराने थाने के लोग शिवरात्रि के दिन शिव प्रतिमा के साथ भोले के भक्त जहां से प्रतिमा के साथ बांदकपुर जाकर

भोले की बारात में शामिल होते हैं वही प्रतिमा फिर पुनः वापस आती है और दमोह के पुराना तालाब शिव मंदिर में स्थापित की जाती है जिसके बाद पूरे डेढ़ माह बाद बसंत पंचमी के दिन भोले के भक्त पुनः भोले की प्रतिमा लेकर डीजे बाजे के साथ शहर भ्रमण करते हुए रंग गुलाल उड़ाते हुए एक दूसरों पर रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं देते हैं और अपना त्यौहार मनाते हैं और इसके बाद शिव प्रतिमा का पुराना तालाब में विसर्जन किया जाता है

तो वहीं दूसरी और दमोह के बेलाताल टापू मंदिर पर नामदेव सेवा समिति द्वारा रंग पंचमी के पावन त्यौहार पर भगवान विट्ठल जी की पूजा अर्चना के साथ रंग पंचमी का त्योहार अपनी समाज के वरिष्ठ व बुद्धिजीवी व गणमान्य लोगों के साथ मिलकर नामदेव समाज बेलाताल टापू मंदिर पर भगवान विट्ठल जी की पूजा अर्चना करने के बाद एक दूसरों पर रंग गुलाल लगाते हुए सभी को होली की शुभकामनाएं देते दिखाई दिए होली का त्यौहार यूं तो ब्रज में पूरे फागुन माह मनाया जाता है लेकिन संपूर्ण भारत में यह त्यौहार होलिका दहन के दूसरे दिन से 5 दिन तक मनाया जाता है रंग पंचमी के दिन यह त्यौहार समाप्त होता है इस त्यौहार के आखिरी दिन

दमोह में रंग पंचमी और मुस्लिम समाज के रमजान माह भी चल रहे हैं जिस वजह से दोनों समाजों के त्यौहार को नजर में रखते हुए पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर दिखाई दिया इस दौरान रोजे की नमाज के अवसर पर शहर में कानून व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए कलेक्टर कोचर और पुलिस अधीक्षक सोमवंशी के

निर्देशन में जिले भर में पुलिस प्रशासनिक व्यवस्थाएं तैनात है, शहर के ज्वाला माई चौराहा के समीप एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा, एसडीएम दमोह आर एल बागरी, सागर से डीएसपी अजय कुमार सीएसपी अभिषेक तिवारी, आरआई हेमंत बरहैया, लाइन अधिकारी एएसआई दिनेश गोस्वामी सहित तथा जिला पुलिस बल मौजूद।इधर पठानी मोहल्ला पर टीआई रावेंद्र सिंह बागरी और पुलिस बल मौजूद।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



