पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में दमोह में उबाल, पाकिस्तान के खिलाफ दिखा जनाक्रोश
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में दमोह में उबाल, पाकिस्तान के खिलाफ दिखा जनाक्रोश
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाए जाने से देशभर में आक्रोश की लहर दौड़ गई है। इसी क्रम में मध्य प्रदेश के दमोह जिले में भी पाकिस्तान के खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शन देखने को मिले।

जनता ने अलग-अलग तरीकों से अपना गुस्सा जाहिर किया। बीते शुक्रवार को दमोह के मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए इस कायराना हमले की कड़ी निंदा की। इसके अलावा, कुछ युवकों ने पुराने थाने तिराहा पर पाकिस्तान के झंडे को जमीन पर चिपकाकर विरोध जताया।

शनिवार रात शहर के घंटाघर से टॉकीज चौराहे तक के मार्ग पर जगह-जगह सड़कों पर रंग-पेंट के माध्यम से पाकिस्तान के झंडे बनाए गए, जिन्हें पैरों तले रौंदकर जनता ने अपना रोष व्यक्त किया।
गौरतलब है कि हमले में आतंकियों द्वारा धर्म पूछकर लोगों को निशाना बनाए जाने की खबरों ने जनभावनाओं को और अधिक आहत किया है। देश के प्रमुख न्यूज़ चैनलों पर भी पत्रकारों द्वारा आक्रोश जताते हुए विरोध प्रदर्शन किए गए हैं।
दमोह की जनता ने अपने-अपने तरीके से यह स्पष्ट कर दिया है कि वे इस बर्बर हमले को लेकर न केवल व्यथित हैं, बल्कि आतंक के पोषक देशों के खिलाफ एकजुट होकर खड़े भी हैं।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



