डेंजर भारत न्यूज़ – दमोह से बड़ी खबर! सांसद खेल महोत्सव में मैराथन दौड़ का भव्य आयोजन, वंदे मातरम् के साथ हुआ शुभारंभ
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

डेंजर भारत न्यूज़ – दमोह से बड़ी खबर!
सांसद खेल महोत्सव में मैराथन दौड़ का भव्य आयोजन, वंदे मातरम् के साथ हुआ शुभारंभ
दमोह। सांसद खेल महोत्सव के तहत आज प्रातः शहर में मैराथन दौड़ का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम् के सामूहिक गायन के साथ हुई, जिसके बाद दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दमोह सांसद राहुल सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रंजीता गौरव पटेल, जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे सहित जनप्रतिनिधियों की विशेष उपस्थिति रही।
पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी रहे मौजूद
सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं के लिए पुलिस अधीक्षक श्रुत कीर्ति सोमवंशी, एसडीएम आर.एल. बागरी, सीएसपी एच.आर. पांडे, टीआई कोतवाली मनीष कुमार, टीआई देहात रचना मिश्रा, टीआई दलबीर सिंह मार्को, डीईओ एस.के. नेमा, खेल विभाग तथा टीआई रजनी शुक्ला सहित पुलिस बल मौजूद रहा।

प्रतियोगिता के परिणाम
मैराथन दौड़ में प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया। परिणाम इस प्रकार रहे—
पुरुष वर्ग
🏅 प्रथम – अंकित सिंह परिहार, बक्सवाहा
🥈 द्वितीय – लक्ष्मण रजक, हटा
🥉 तृतीय – विकास कुर्मी, पथरिया
बालिकाओं के वर्ग में
🏅 प्रथम – मोहनी ठाकुर, दमोह
🥈 द्वितीय – वैशाली सेन, सागर
🥉 तृतीय – करिश्मा दुबे, दमोह

विजेताओं को नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रतिभागियों पर फूलों की वर्षा कर हौसला बढ़ाया गया।
कार्यक्रम में विशिष्टजन रहे उपस्थित
समारोह में एएसपी सुजीत सिंह भदौरिया, मंत्री प्रतिनिधि नितेंद्र, मंत्री लखन पटेल प्रतिनिधि लोकेंद्र लकी, गौपाल पटेल, महेश पटेल, रामेश्वर चौधरी, संजय, अमित बजाज, प्रिंस जैन, जुगल अग्रवाल, संतोष रोहित, शैलेश पटेल, नर्मदा एकता सिंह, सुरेश, भरत यादव एवं युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
मैराथन कार्यक्रम के सफल आयोजन के बाद प्रतिभागियों और आयोजकों में उत्साह का माहौल बना रहा।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



