काशी में दमोह का गौरव: महंत श्री भगवान वेदांताचार्य जी का नौ दिवसीय शिवपुराण महायज्ञ प्रारंभ!
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

काशी में दमोह का गौरव: महंत श्री भगवान वेदांताचार्य जी का नौ दिवसीय शिवपुराण महायज्ञ प्रारंभ!
दमोह के साकेत धाम पीठाधीश्वर श्री महंत भगवान वेदांताचार्य रसिक जी नौ दिवसीय श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ एवं शिवपुराण कथा हेतु काशी पहुंचे। काशी विरक्त संत समाज द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा के साथ कथा का शुभारंभ हुआ।

रामलीला मैदान, शिवपुर में श्रीफलाहारी बाबा संत सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस कथा में 1008 महिलाओं की कलश यात्रा, संत महात्माओं की उपस्थिति तथा भक्तों की सहभागिता ने क्षेत्र को आध्यात्मिक रंग से सराबोर कर दिया।
यज्ञाचार्य पं. जितेन्द्र तिवारी एवं सहयोगियों द्वारा वेदमंत्रों के मध्य यज्ञ कलश पूजन संपन्न हुआ।

5 से 11 दिसंबर तक प्रतिदिन दोपहर 3 से 7 बजे तक महंत श्री भगवान जी शिवपुराण कथा का वाचन करेंगे।
12 दिसंबर को पूर्णाहुति, संत सम्मेलन एवं भंडारे का आयोजन होगा, जिसमें महामंडलेश्वर संतोष दास सतुआ बाबा मुख्य अतिथि रहेंगे।
आयोजन में महंत रामदास त्यागी, महंत मोहन दास, महंत रामेश्वर दास, मुख्य यजमान विनोद दुबे, मंत्री पुरुषोत्तम जालान, कोषाध्यक्ष आनंद अग्रवाल और अनेक श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।
महामंगल सेवा समिति द्वारा भोजन एवं आवास की निःशुल्क व्यवस्था की गई है।
सभी भक्तों से इस दिव्य आयोजन में सहभागिता का आग्रह— जयतु शिवम्।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



