दमोह जिला अस्पताल में बन रही सेनीटाइज टर्नल का लाभ कब तक मिल सकता है डाक्टरों को| डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
दमोह जिला अस्पताल में बन रही सेनीटाइज टर्नल का लाभ कब तक मिल सकता है डाक्टरों को| डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
दमोह जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता देख जिला प्रशासन द्वारा जिला अस्पताल के गेट पर एक सैनिटाइजर टर्नल पिछले 1 सप्ताह से बनाई जा रही है जिसका कई बार परीक्षण किया जा चुका है टर्नलअभी तक बनकर तैयार नहीं हुई आधी अधूरी बनाकर बार बार ट्राई किया जा रहा है टर्नल का काम चालू होते ही वाहवाही लूटने के उद्देश्य से
कई अखबारों में भी खबर दी गई कि इस टर्नल के बनने से जिला अस्पताल में आने वाले मरीज होकर निकलेंगे और अस्पताल स्टाफ भी इसमें से होकर निकलेगा जिससे अस्पताल में संक्रमण फैलने का खतरा काफी हद तक कम हो जाएगा अस्पताल में मरीजों को इलाज के साथ
टर्नल बनाने वाले इंजीनियर और कर्मचारियों को भी इलाज की जरूरत है अगर इन्हें सही इलाज मिल पाए तो यह अस्पताल के डॉक्टर और मरीजों को संक्रमण होने से बचाने का टर्नल जल्द से जल्द बना पाएंगे
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space