दिल्ली में होम डिलीवरी बाय से फैला संक्रमण दमोह में भी है इसका खतरा! डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
दिल्ली में होम डिलीवरी बाय से फैला संक्रमण दमोह में भी है इसका खतरा! डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराश
भारत सरकार द्वारा दूसरे देशों मैं कोविड-19 की बढ़ती रफ्तार की वजह जानकर भारत सरकार द्वारा दूसरे देशों से सीख लेकर समय पर कठोर निर्णय लिए गए यही वजह है कि आज दुनिया से सबसे कम कोविड-19 की संख्या भारत में पाई जा रही हैं!
ऐसे ही कदम प्रदेश सरकार को भारत में कोविड-19 के बढ़ रहे केस पर नजर बनाए रखकर और उससे सीख ले कर अपने प्रदेशों में उसे कठोरता से पालन कराएं! जिससे जैसे भारत दुनिया में सबसे कम कोविड-19 केस की संख्या में है वैसे ही भारत के कई राज्यों में बढ़ती संख्या को देखकर अगर दूसरे राज्य उस पर अमल करते है तो कई राज्यों में भी कोविड-19 की संख्या कम आ सकती है ! दूसरे प्रदेशों से
सबक लेने वाला ऐसा एक मामला आज दिल्ली से सामने आया है पिज़्ज़ा डिलीवरी करने वाला डिलीवरी बाय द्वारा सोसायटी ओं में पिज़्ज़ा की डिलीवरी की गई बाद में पिज़्ज़ा डिलीवरी व्हाय कोविड-19 संक्रमित निकला जिससे दिल्ली सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी और भारत सरकार की मुश्किलें भी बढ़ा दी
दिल्ली की यह घटना से मध्य प्रदेश सरकार को सबक लेते हुए जितने भी फल सब्जी होम डिलीवरी कराने वाले व्यक्तियों की कम से कम थर्मल स्क्रीनिंग जांच तो करा ही जा सकती है जिससे प्रदेश में संक्रमण का खतरा काफी हद तक कम किया जा सकता है दमोह प्रशासन को मैं अपने समाचार के माध्यम से भी अवगत कराना चाहता हूं कि दमोह में जितने भी फल सब्जी बेचने वाले व्यक्ति हैं और किराना होम डिलीवरी करने वाले व्यक्ति इन सभी की थर्मल इमेजिंग से जांच कराई जाए जिससे दमोह मैं संक्रमण फैलने का खतरा कम से कम हो सके
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space