प्रशासन की शक्ति और जनभागीदारी का परिणाम 21 सैंपल जांच हेतु भेजें गए, सभी 21 रिपोर्ट नेगेटिव!अवैध शराब बिक्री को रोकने विभाग की कार्यवाही लगातार जारी
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
प्रशासन की शक्ति और जनभागीदारी का परिणाम 21 सैंपल जांच हेतु भेजें गए, सभी 21 रिपोर्ट नेगेटिव!अवैध शराब बिक्री को रोकने विभाग की कार्यवाही लगातार जार
जिला चिकित्सालय दमोह से जांच हेतु भेजे गये सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हो गई है, वह नेगेटिव है। इस प्रकार दमोह से 21 सैंपल जांच हेतु भेजे गए , सभी 21 रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। आज 3 सैंपल जांच हेतु भेजे गये हैं। सिविल सर्जन डॉक्टर ममता तिमोरी ने इस आशय की जानकारी दी
अवैध शराब बिक्री को रोकने विभाग की कार्यवाही लगातार जारी
-
दमोह आबकारी विभाग ने गतदिवस जिला आबकारी अधिकारी दमोह के निर्देशों के पालन में वृत दमोह (ब) प्रभारी अनुरोध सेन द्वारा ग्राम किल्लाई कुचबंदिया क्षेत्रों में दबिश देकर अवैध हाथ भट्टी मदिरा के म० प्र० आब० अधि० 1915 की धारा 34(1) के तहत 03 प्रकरण कायम कर लगभग 04 लीटर हाथ भट्टी शराब एवं महुआ लाहन करीब 220 किलो ग्राम तथा मदिरा बनाने के उपकरण जब्त किए। क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री को रोकने विभाग की कार्यवाही लगातार जारी हैं।
उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक जय प्रकाश सिरोठिया, सुरेश गौड़, आबकारी आरक्षक जगदम्बा पांडेय, हरि सिंह और छोटे लाल चौरसिया सहयोगी रहे
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space