कोरोना संकटकाल में अपने पद द्वारा महत्वपूर्ण कार्यों को अपनी जिम्मेदारी समझकर किए गए ऐसे लोगों का बीड़ी मजदूर संघ ने किया सम्मान
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं महत्वपूर्ण छोटी खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरों के लिए देखते रहे डेंजर भारत हमारे चैनल को लाइक करें पसंद आए तो शेयर करें और प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड करें और सब्सक्राइब करें !खबरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 8109062404
भारतीय मजदूर संघ से संबंधित मध्य प्रदेश कंस्ट्रक्शन मजदूर महासंघ जिला दमोह एवं मध्य प्रदेश बीड़ी मजदूर संघ जिला दमोह के द्वारा जिले के पदाधिकारियों ने संकट की इस घड़ी में covid19 मैं ड्यूटी पर तैनात पुलिस प्रशासन के आरक्षक सब इंस्पेक्टर एवं जिले के पत्रकार बंधु मैं सर्वश्री तनुज पाराशर जी डेंजर भारत न्यूज़ के प्रमुख द्वारा प्रशासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के
जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जा रही है बगैर पात्रता पर्ची धारकों को राशन दुकानों से राशन मुहैया कराया जा रहा है बगैर किसी प्रचार-प्रसार के यह जन कल्याणकारी योजना जन जन तक पहुंचाते रहते हैं और ऐसे ही इनसे जुड़े उनके साथी पत्रकारों का योगदान भी सराहनीय है इन सभी के कार्यों को देखते हुए उन्हें सराहते हुए हमारे संगठन द्वारा उनका सम्मान किया गया सम्मानीय बंधुओं के नाम तनुज पाराशर
बंटी पठान जी लकी एसएससी निजाम खान यलगार टाइम्स देवानंद राठौर शेख आरिफ इन सभी का !बीड़ी मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप जाटव मध्य प्रदेश कंट्रक्शन मजदूर महासंघ के जिला संयोजक देवेंद्र चौबे श्रीमती हीरा यादव तरुण सेठिया धर्मेंद्र जाटव अखिलेश रजक शारदा सेन मुकेश पटेल सोमनाथ यादव देवेंद्र कोरी देवेंद्र सेन सोनू यादव सुनील कोरी सभी साथियों ने संकट की इस घड़ी में डटे हुए पुलिस प्रशासन एवं पत्रकार बंधुओं का फूल माला द्वारा स्वागत कर उनका सम्मान कर उत्साह वर्धन किया गया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space