कोरोना संकटकाल में मजबूर लोगों के साथ खड़ा नजर आ रहा है केसरवानी समाज समाज के जिला अध्यक्ष ने लोगों की मदद के लिए बढ़ाएं हाथ
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं महत्वपूर्ण छोटी खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरों के लिए देखते रहे डेंजर भारत हमारे चैनल को लाइक करें पसंद आए तो शेयर करें और प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड करें और सब्सक्राइब करें !खबरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 8109062404
कोरोना महामारी के चलते आज
जिला दमोह केशरवानी जिलाध्यक्ष आदरणीय लखन केशरवानी एवं अन्य साथियों द्वारा समाज के जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री का वितरण किया गया उनसे लोकडाउन के समय घर रहनें को बोला गया एवं भविष्य में कभी भी जरूरत पड़ने पर सूचित करने कहा गया।
वितरण सामग्री -आटा राहरदाल चावल चायपत्ती शक्कर तेल पोहा जीरा
पिसी हल्दी मिर्ची धनिया आदि किराने की सामग्री के साथ
अध्यक्ष श्री लखन केशरवानी ने स्वयं का मोबाइल नंबर 7898195504 एवं समाज के युवा कार्यकर्ता श्री कृष्णा केसरवानी का मोबाइल नंबर 9893662180 भी आम जनों को दिया और भविष्य में भी किसी भी प्रकार की सहायता पड़ने पर निसंकोच होकर संपर्क करने को कहा ।
आयुष सिंह की रिपोर्ट
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space