24 मार्च से है लॉक डाउन फिर भी मध्य प्रदेश में जिले बाई जिले फैल रहा संक्रमण जिम्मेदार हैं कौन! डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं महत्वपूर्ण छोटी खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरों के लिए देखते रहे डेंजर भारत हमारे चैनल को लाइक करें पसंद आए तो शेयर करें और प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड करें और सब्सक्राइब करें !खबरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 8109062404
24 मार्च से है लॉक डाउन फिर भी मध्य प्रदेश मैं जिले वाई जिले फैल रहा कोविड-19 का संक्रमण 24 मार्च को प्रदेश के मात्र 5 जिले कोविड-19 संक्रमण से ग्रसित थे! प्रधानमंत्री के आदेश का पालन करते हुए आज जनता को लॉक डाउन मैं रहते हुए एक माह 5 दिन के करीब हो चुके हैं प्रदेश की जनता के द्वारा प्रदेश सरकार को मिल रहा भरपूर सपोर्ट आखिर क्या वजह है कि 24 मार्च को प्रदेश में केवल 5 जिले ही कोविड-19 से ग्रसित थे आज 37 जिले कोविड-19 संक्रमण के शिकार बन चुके हैं याने की
प्रतिदिन एक जिला कोविड-19 संक्रमित हो रहा है जनता द्वारा शासन का पूरा सहयोग किए जाने के बावजूद भी आज यह स्थिति बनी हुई है इसका जिम्मेदार कौन है जनता किसके लिए इतनी यातनाएं सह रही है इसी के लिए कि हमारे प्रदेश में कोविड-19 जिलों की संख्या ना बढ़े उसके बावजूद भी प्रतिदिन एक जिला कोविड-19 का शिकार होता जा रहा है प्रशासन को चाहिए कि प्रदेश के सभी जिले के जिला अधिकारियों से बात कर कर इस विषय पर चर्चा की
जानी चाहिए कि इतनी मेहनत के बावजूद भी प्रतिदिन एक जिला संक्रमित क्यों हो रहा है और प्रशासन को आदेश देना चाहिए प्रदेश के सभी कलेक्टर महोदय को अपने-अपने जिले की सीमाओं की सख्त से सख्त निगरानी की जाए ताकि जो जिले अभी तक कोविड-19 के संक्रमण से बचे हुए हैं उन्हें बचाया जा सके अगर इस और प्रशासन ध्यान नहीं देता तो 15 से 20 दिन और लगेंगे पूरे प्रदेश को कोविड-19 का शिकार होने में
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space