महिलाओं के लिए घर बैठे रोजगार देने के लिए जीवन शक्ति योजना लॉक डाउन से संकट में¡ डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं महत्वपूर्ण छोटी खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरों के लिए देखते रहे डेंजर भारत हमारे चैनल को लाइक करें पसंद आए तो शेयर करें और प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड करें और सब्सक्राइब करें !खबरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 8109062404
महिलाओं को घर बैठे रोजगार देने के उद्देश्य से चलाई जा रही जीवन शक्ति योजना लॉक डाउन के चक्कर में पड़ी खटाई में फिर भी प्रशासन द्वारा किया जा रहा प्रचार-प्रसार 28 तारीख को इस योजना के अंतर्गत 7 दिनों में महिलाओं के लिए वर्क आर्डर कंप्लीट करके देना था जिले की सभी कपड़े की दुकाने बंद होने से महिलाएं समय पर वर्क आर्डर कंपलीट नहीं कर पाई इसी वजह से कोई भी नए ऑर्डर भी नहीं दिए जा रहे और पुराना वर्क आर्डर पूरा नहीं हो पाया क्योंकि जिले
की सभी दुकानें बंद हैं फिर ऐसी योजना क्यों चलाती है सरकार जिस योजना के बारे में सरकार को भी मालूम होता है कि जब जिले की सभी कपड़े की दुकाने बंद है तो महिलाएं कपड़ा कहां से लाएंगे और वर्क आर्डर कंपलीट कैसे करेंगे अगर योजना बनाई थी तो कुछ कपड़े की दुकानों को भी खुलवाना था ताकि महिलाएं अपनी जीविका चला सके और प्रशासन से मिली योजना का लाभ ले सकें और महिलाओं को घर बैठे रोजगार मिल सके जब तक
सूती कपड़े की दुकानें नहीं खुलती जब तक वर्क आर्डर कंप्लीट नहीं होगा और तब तक नए रजिस्ट्रेशन भी नहीं होंगे इस हिसाब से यह योजना खटाई में पढ़ती नजर आ रही है जीवन शक्ति योजना पहले ही शक्तिहीन नजर आ रही है
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space