फरीदाबाद हरियाणा टू दमोह पहुंची मजदूर ट्रेन 253 यात्री दमोह में उतरे| डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कल दिल्ली से चली फरीदाबाद हरियाणा टू दमोह मजदूर ट्रेन 24 कोच 72 सीटर ट्रेन में 14 17 मजदूर और मजबूर यात्री कल फरीदाबाद से रवाना होते हुए सभी अपने-अपने गृह निवास पर उतरते हुए काफी खुश दिखाई दिए यह ट्रेन आज अपने आखिरी पड़ाव दमोह जिले में 7:30 बजे
पहुंची पहुंचते ही दमोह नगर पालिका सीएमओ द्वारा किए गए इंतजामों से जनता को काफी राहत मिली नगर पालिका द्वारा अस्थाई पूछताछ केंद्र और लाउडस्पीकर से यात्रियों को दी गई जानकारी जिससे यात्री अपने गृह निवास जाने के लिए बस क्रमांक की जानकारी लगते ही अपने-अपने स्थान पर पहुंच गए जिससे कोई भी
अव्यवस्था नहीं हुई साथ ही समाजसेवियों द्वारा यात्रियों को जलपान भोजन की व्यवस्था के प्रबंध किए गए पूर्व वित्त मंत्री की श्रीमती सुधा मलैया द्वारा यात्रियों को जलपान भोजन की व्यवस्था कराई गई मध्यप्रदेश लघु व्यापारी संघ भी यात्रियों की सेवा में तत्पर दिखाई दिया मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ के जिला अध्यक्ष तनुज पाराशर उपाध्यक्ष पंकज सोनी मीडिया प्रभारी आयुष सिंह व्यापारी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अजीत जैन भी इस मौके
पर मौजूद रहे एसडीएम नगर पालिका सीएमओ कपिल खरे तहसीलदार बबीता राठौर अपने पटवारियों और कोटवारों के साथ व्यवस्थाओं में लगी रही जिससे जनता को कोई भी असुविधा नहीं हुई पहली मजदूर ट्रेन मैं सफर करने वाले यात्री और उनकी ग्रह निवास की जानकारी
सतना 227 रीवा 190 टीकमगढ़ 31 नरसिंहपुर 1 छतरपुर 285 कटनी 34 दमोह 253 जबलपुर 12 पन्ना 118 सागर 29 शहडोल 44 भिंड 15 ग्वालियर 20 महोबा 1 नवारी एक मुरैना 17 अनूपपुर 4 सिद्धि दो छिंदवाड़ा 10 खजुराहो दो भोपाल 3 दतिया 74
हरपालपुर 6 महुआ एक सिंगरौली एक उमरिया 29 खंडवा एक झांसी 5 होशंगाबाद एक जिला प्रशासन द्वारा सभी यात्रियों को अपने-अपने गृह निवास जाने के लिए बसों की व्यवस्था कराई गई
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space