प्रशासन छुपा रहा है मौत की वजह या पहले गलत खबर दी दोनों खबरें सीएमएचओ के हवाले से |कोविड-19 से जिले में अभी तक नहीं हुई कोई मौत
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

प्रशासन छुपा रहा है मौत की वजह या पहले गलत खबर दी दोनों खबरें सीएमएचओ के हवाले से |कोविड-19 से जिले में अभी तक नहीं हुई कोई मौत

डॉ तुलसा ठाकुर का जो नया बयान सामने आया है उसमें उन्होंने जिला अस्पताल के शव गृह में रखें 3 लोगों मैं से किसी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आने और कोरोना से कोई भी मौत नहीं होने की बात कही है। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व शनिवार दोपहर सीएमएचओ डॉ तुलसा ठाकुर ने मीडिया से चर्चा के दौरान बटियागढ़ में एक व्यक्ति की मौत हो जाने पर आज उसकी पॉजिटिव रिपोर्ट आने की बात कही थी। उन्होंने यह भी कहा था कि आज आई तीनों रिपोर्ट पॉजिटिव रही है। जिसमें बटियागढ़ के अलावा हटा तथा पटेरा की रिपोर्ट का भी जिक्र किया गया था।

अटल न्यूज़ 24 पर सबसे पहले सीएमएचओ डॉ तुलसा ठाकुर के बयान को आधार बनाकर दमोह जिले में कोरोना से पहली मौत की खबर चलाई गई थी। उसके बाद उनके द्वारा शासन के पोर्टल पर इस बात की पुष्टि नहीं होने का हवाला देते हुए इस खबर को हटाने के लिए भी आग्रह किया गया था। लेकिन खबर अपडेट हो जाने के बाद ऐसा कर पाना संभव नहीं था। जिसके बाद सीएमएचओ का नया बयान सामने आया है वही जिला प्रशासन द्वारा भी किसी प्रकार की कोई मौत नहीं होने और आज की दोनों रिपोर्ट पॉजिटिव रहने की जानकारी अपडेट की गई है।

बटियागढ़ जनपद के सीईओ का यह आदेश बहुत कुछ बयान कर रहा है कल अगर यह आदेश भी झुठला दिया जाए तो क्या कर सकते हैं समाचार पत्र वाले
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



