दमोह की ईदगाह मस्जिद में 5 लोगों के साथ ईद की नमाज अदा की गई | डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं महत्वपूर्ण छोटी खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरों के लिए देखते रहे डेंजर भारत हमारे चैनल को लाइक करें पसंद आए तो शेयर करें और प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड करें और सब्सक्राइब करें !खबरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 8109062404
दमोह की ईदगाह मस्जिद में 5 लोगों के साथ ईद की नमाज अदा की गई | डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
दमोह जिले की ईदगाह, मस्जिद में 3 से लेकर 5 मुस्लिम भाइयों की मौजूदगी में नमाज अदा की गई, कोरोना संकटकाल को ध्यान में रखते हुए दमोह के सभी मुस्लिम भाइयों ने आज ईद की नवाज अपने ही घर में अदा की और सभी देशवासियों को कोरोना से बचने के लिए नमाज के बाद दुआ की गई और सभी को ईद की शुभकामनाएं दी

ईद के इस पर्व पर दमोह कलेक्टर तरूण राठी एवं दमोह पुलिस अधीक्षक श्री हेमंत कुमार चौहान के निर्देशों का पालन करते हुए सभी ने नियमानुसार लाकडाउन का पालन करते हुए नमाज पढ़ी दमोह पुलिस अधीक्षक हेमंत कुमार चौहान, एडिशनल एएसपी विवेक कुमार लाल सहित पुलिस प्रशासन ने ईदगाह एवं मस्जिदों में सुरक्षा व्यवस्था लगाकर भ्रमण कर रहे हैं, शहर के फुटेरा तालाब में एसडीएम दमोह रवींद्र चौकसे, तहसीलदार डाक्टर बबीता राठौर,सीएसपी मुकेश अबिद्रा, कोतवाली टीआई एच

आर पांडे, सीएमओ कपिल खरे सहित पुलिस-प्रशासन अपनी पूरी व्यवस्थाओं के साथ तैनात रहा, मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारक दी. मुस्लिम भाइयों ने नमाज अदा कर सभी को ईद की मुबारक दी. मीडिया को बतलाया कि इस बार प्रशासन का कहना मान कर 5 लोगों की मौजूदगी में नमाज अदा की है, हम सभी को दुख है कि सभी ने एकत्रित होकर नमाज अदा नहीं कर पाए और नमाज अदा में यह दुआएं मांगी है कि जो कोरोना संकट आया है जल्द से जल्द खत्म हो. ईद के अवसर पर जगह-जगह पुलिस एवं प्रशासन पैनी नजर बनाए हुए हैं.
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



