नगरपालिका के कोरोना योद्धाओं के कारण ही आज हम सभी इस महामारी से बचे हुए हैं| डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं महत्वपूर्ण छोटी खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरों के लिए देखते रहे डेंजर भारत हमारे चैनल को लाइक करें पसंद आए तो शेयर करें और प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड करें और सब्सक्राइब करें !खबरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 8109062404
कोरोना संकटकाल में अपनी जान हथेली पर रखकर नगर पालिका के सफाई कर्मियों की वजह से दमोह की जनता कोविड-19 से अभी तक बची हुई है नगर पालिका द्वारा बरसात के मौसम से पहले दमोह के सभी नालों की सफाई कर लोगों को बरसात में आने वाले संकटों से बचाने के लिए अभी से जुट गई है जिससे लोगों के घरों में बरसाती पानी ना जा सके आज नगर पालिका द्वारा टॉकीज चौराहे से बड़े पुल की ओर जाने वाले बड़े नाले की सफाई की गई जिसमें बड़ी संख्या में यहां के नगर वासियों की शिकायत थी बरसात का पानी हमारे घरों में भर जाता है इस को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका प्रशासन द्वारा आज इन नालों की सफाई करा कर लोगों को बरसात में होने वाली दिक्कतों से निजात मिल सके इस भावना से समय के पहले ही नालों की सफाई कराई गई

आने वाले बरसात के मौसम के पहले नगर पालिका द्वारा अपने तमाम इंतजामात कर लिए जाते हैं इसी के चलते नगर पालिका दमोह ने शहर के नालों एवं नालियों की सफाई का कार्य प्रारंभ कर दिया है यह प्रक्रिया सतत जारी रहेगी बारिश में कहीं जलभराव ना हो इसलिए बारिश पूर्व, बड़े नालों और नालियों की सफाई लगातार चल रही है।

मुख्य नगरपालिका अधिकारी कपिल खरे ने बताया कि कलेक्टर श्री तरुण राठी के निर्देशानुसार शहर के सभी नालों की सफाई का कार्य चल रहा है। स्वास्थ्य अधिकारी जावेद खान ने बताया कि शहर की लगभग 70% नालों का कार्य पूर्ण हो गया है एवं 30 % बाकी है 5 जून तक सभी नालों को साफ कर दिया जावेगा शहर में लगभग 70 नाले हैं जिनमें से 45 नाले साफ किए जा चुके हैं।

सभी नागरिकों से, नगर की जनता से, व्यापारी भाइयों से अनुरोध है कि कचरा,बोतल,पन्नी नाले में ना डालें। कचरा केवल डस्टबिन और कंटेनर में ही डालें।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



