कोविड-19 के संक्रमण काल मैं राज्यों के हाल डेंजर भारत का एक प्रयास
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं महत्वपूर्ण छोटी खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरों के लिए देखते रहे डेंजर भारत हमारे चैनल को लाइक करें पसंद आए तो शेयर करें और प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड करें और सब्सक्राइब करें !खबरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 8109062404
दिल्ली, संक्रमित -14,465*
लॉकडाउन 4.0 में ढील के बाद दिल्ली में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले सात दिनों में कोरोना संक्रमित मामले में 24 घंटे में 5 बार 500 से ऊपर और 2 बार 600 से ऊपर कोरोना के नए मामले सामने आ चुके है। सोमवार को जारी दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन की रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में 635 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आकड़ा बढ़कर 14465 पहुंच गया है।

*गुजरात; कुल संक्रमित- 14,468*
पिछले 24 घंटों में गुजरात में 405 नये मामले सामने आये हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,468 हो गई है, 6636 मरीज स्वस्थ होने के बाद घर जा चुके हैं और 888 संक्रमितों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है।
गौरतलब है कि गुजरात में रविवार को कोरोना संक्रमण के 394 नये मामले सामने आये थे, जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या 14,468 तक पहुंच गयी थी। 6412 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से घर भेज दिया गया था और 858 की मौत दर्ज की गयी थी।

*महाराष्ट्र; कुल संक्रमित- 52,667*
महाराष्ट्र के मुख्य सचिव ने मंगलवार को बताया कि राज्य में कोरोना के 35 हजार 178 एक्टिव मरीज हैं। संक्रमण के 80 फीसदी मामलों में मरीजों में लक्षण नजर नहीं आए। वहीं, पहले के पांच दिन के मुकाबले अब 14 दिन में मरीज दोगुने हो रहे हैं।

*राजस्थान; कुल संक्रमित- 7476*
यहां मंगलवार को संक्रमण के 176 मामले सामने आए। इनमें से जयपुर में 21, उदयपुर में 24, झालावाड़ में 12, राजसमंद में 11, झुंझुनूं और बीकानेर में 5-5, कोटा में 10, पाली में 10, धौलपुर में 2, जबकि भरतपुर में 1 मरीज मिला।
*मध्यप्रदेश; कुल संक्रमित- 6859*
यहां मंगलवार को 70 केस आए। इनमें भोपाल में 30, देवास में 19, सागर में 11, सतना और नरसिंहपुर में 3-3, भिंड और मुरैना में 2-2 संक्रमित मिले। चिरायु अस्पताल से 16 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे। राज्य में 300 की मौत हो चुकी है। 3571 स्वस्थ हुए। एक्टिव केस यानी अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 2988 है।
*उत्तरप्रदेश; कुल संक्रमित- 6479*
यहां कुल संक्रमितों 6497 में से 3660 ठीक हो चुके हैं। 2668 मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक 169 की मौत हुई है। इस बीच, गाजियाबाद प्रशासन ने जिले में संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली से सटी सीमा सील कर दी है। इसके बाद मंगलवार सुबह यहां जाम लग गया। जरूरी सेवाओं में लगे वाहनों और कर्मचारियों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं है।
*बिहार, संक्रमित -2870*
यहां मंगलवार को संक्रमण के 133 मामले आए। इनमें से खगड़िया में 23, किशनगंज में 17, बांका में 15, भागलपुर में 14, दरभंगा और सहरसा में 12-12, सुपौल में 8, शेखपुरा में 7, गोपालगंज और सारण में 5-5, गया और लखीसराय में 4-4, अररिया में 3, जबकि नालंद, सिवान, वैशाली, मधेपुरा और जमुई में 1-1 मरीज मिला है।
आंकड़े सरकारी वेबसाइट से https://www.covid19india.org 26 मई रात 8:10 पर लिए गए है।*
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



