सर्व ब्राह्मण महासभा ने दान की मंदिरों में पूजन सामग्री
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं महत्वपूर्ण छोटी खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरों के लिए देखते रहे डेंजर भारत हमारे चैनल को लाइक करें पसंद आए तो शेयर करें और प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड करें और सब्सक्राइब करें !खबरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 8109062404
लॉक डाउन के चलते किसी ने नहीं ली मंदिर की खैर खबर तक पुजारी द्वारा अपनेे सीमित संसाधनों से भगवान की पूजा अर्चना करतेे रहे आज से ब्राह्मण महासभा ने मंदिरों को फिर से भव्यता के साथ पूजा अर्चना के लिए पूजा सामग्री भेंट की

लॉक डाउन के चलते जहां लोग आगे आकर प्रवासी मजदूरों को भोजन एवं अन्य उपयोगी वस्तुएं उपलब्ध करा रहे हैं उसी क्रम में सर्व ब्राह्मण महासभा के सदस्यों ने शहर के 51 छोटे मंदिरों को चिन्हित कर दैनिक उपयोगी पूजन सामग्री दान की है सर्व ब्राह्मण महासभा जिलाध्यक्ष पं.आलोक मुखरैया ने बताया की विगत 2 माह से लॉक डाउन के चलते मंदिरों में पुजारी जी द्वारा भगवान का पूजन अर्चन किया जा रहा है भक्तगण नहीं आ पा रहे हैं इसलिए हम लोगों ने यह छोटा सा प्रयास किया है द्वितीय चरण में शहर के और भी मंदिरों को चिन्हित कर पूजन सामग्री दान की जावेगी इस पुण्य कार्य में महासभा के अध्यक्ष पं आलोक मुखरैया महासचिव

पं.नरेश शुक्ला पं अभिषेक चतुर्वेदी
पं बीरू दुबे पं संजय पाठक पं अंकुर दुबे पं.राहुल रिछारिया पं.मयंक दुबे पं.रिंकू गोस्वामी पं.संजय तिवारी पं.कृष्णा तिवारी पं गौरव चौराहा पं राजुल चौराहा का सहयोग एवं उपस्थिति रही
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



