दमोह के सभी शराब माफियाओं को 2 माह के लॉकडाउन के नुकसान की भरपाई करने में लगा आपकारी विभाग! डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं महत्वपूर्ण छोटी खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरों के लिए देखते रहे डेंजर भारत हमारे चैनल को लाइक करें पसंद आए तो शेयर करें और प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड करें और सब्सक्राइब करें !खबरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 8109062404
दमोह के सभी शराब माफियाओं को 2 माह के लॉकडाउन के नुकसान की भरपाई करने में लगा आपकारी विभाग! डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
दमोह के सभी शराब माफिया द्वारा उपभोक्ताओं के लिए लूटा जा रहा है और आपकारी विभाग आंखें मूंदे हुए हैं देसी मदिरा हो या अंग्रेजी शराब प्रिंट रेट से अधिक दामों में दमोह जिले में बेची जा रही है देसी मदिरा दुकानदारों के कहने ही क्या 8:30 बजे तक ₹90 की लाल परी ₹95 में बेची जा रही है प्रशासन के सामने आबकारी विभाग द्वारा दिन में कई बार देसी कलारीओं का निरीक्षण करने पहुंच रहे हैं उनकी आंखों के सामने उपभोक्ता ₹90 की लाल परी ₹95 में ले रहे हैं उसके बावजूद भी आबकारी विभाग शराब ठेकेदारों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है

इससे यही लगता है शराब माफियाओं को 2 माह में जितना नुकसान हुआ है उसकी भरपाई कराने के लिए आपकारी विभाग आंखों पर पट्टी बांधे हुए हैं अब सरकार के नए आदेश अनुसार रात 8:30 तक दुकानें खोली जाएंगी और शराब दुकान है 9:00 बजे तक तो शराब ठेकेदारों की नई रणनीति भी सामने देखने को मिल रही है रात 8:30 के बाद जो लाल परी प्रिंट रेट से ₹5ज्यादा 90 का प्रिंट ₹95 में रात 8:30 तक देती थी जिसमें ₹5 ज्यादा लिए जा रहे थे अब बाजार का समय चेंज होते ही देसी मदिरा के रेट भी चेंज हो चुके हैं रात 8:30 के बाद ₹90 बाली लालपरी ₹100 में हो जाती है उपभोक्ताओं का पैसा शराब माफिया लूट रहे हैं और प्रशासन मोन बैठा है

आपकारी के अधिकारी आंखों पर पट्टी बांधकर खुलेआम शराब के ठेकेदारों को लाभ पहुंचा रहे हैं प्रतिदिन लाखों रुपए की अवैध कमाई कर रहे हैं प्रशासन को चाहिए उपभोक्ताओं से जो प्रतिदिन ₹10 लिए जा रहे हैं उसका सीधा फायदा शराब ठेकेदारों को हो रहा है इससे अच्छा होगा शराब का प्रिंट ₹100 कर दें जिससे कोरोना से जंग लड़ रहे लोगों के काम में आ सकें
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



