दमोह की आज की नॉवल कोरोना वायरस हेल्थ बुलेटिन डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं महत्वपूर्ण छोटी खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरों के लिए देखते रहे डेंजर भारत हमारे चैनल को लाइक करें पसंद आए तो शेयर करें और प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड करें और सब्सक्राइब करें !खबरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 8109062404
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी डॉ तुलसाठाकुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज का स्वास्थ्यबुलेटिन इस प्रकार हैं।
Tele medicine से आज कांउसलिंग की गई854, OPD में परीक्षण किए रोगियों की संख्या (केवलसर्दी/खांसी/जुकाम/बुखार वाले मरीज) जिला अस्पतालमें 07, अन्य शासकीय अस्पताल मे 18, आज दिनांकतक Covid Test हेतु भेजे प्रकरण 983, आज दिनांकतक रिपोर्ट प्राप्त 983, – Ve: 941, + Ve: 26, repeat + Ve 06, आज दिनांक तक रिजेक्टेड सैम्पलों कीसंख्या 10, आज दिनांक तक रिपोर्ट अप्राप्त 0, Isolation में रखें व्यक्ति 4, विदेश भ्रमण वाले व्यक्ति79, जिले में बाहर से आये व्यक्ति 99813, कुलव्यक्तियों की जाँच की गई :

99813, होम क्वारंटीन मेंरखे गये व्यक्ति 17013, होम क्वॉरेंटाइन पूर्ण होने केपश्चात स्वस्थ व्यक्तियों की संख्या: 51263, विदेश सेलौटे दमोह निवासियों की संख्या – 55 (24 यात्री दमोहनहीं लौटे हैं), कंटेनमेंट एरिया 07 ग्राम सलैया हटरीहिण्डोरिया, ग्राम ककरधा विकासखण्ड पथरिया, ग्रामकुटरी विकासखण्ड पटेरा, सिविल वार्ड नबंर 6 विकासखण्ड दमोह, ग्राम हिनौता हिण्डोरिया, ग्रामलखरोनी विकासखण्ड पथरिया, मुकेश कॉलोनीविकासखण्ड दमोह हैं। ठीक हुए कुल व्यक्तियों की संख्या 16 है।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



