लक्ष्मण धाम मंदिर ट्रस्ट कमेटी को तहसीलदार ने सौपा चार्ज महंत नारायण गिरी नागा अखाड़े से हुए निष्कासित! डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं महत्वपूर्ण छोटी खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरों के लिए देखते रहे डेंजर भारत हमारे चैनल को लाइक करें पसंद आए तो शेयर करें और प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड करें और सब्सक्राइब करें !खबरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 8109062404
दमोह। सिद्ध क्षेत्र श्री बड़े हनुमान जी सिद्धेश्वर नाथ जी लक्ष्मण धाम मंदिर
ट्रस्ट कमेटी के सदस्यों ने महंत नारायण गिरी की
कार्यशाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि पूर्व मे जब तक नरेन्द्र गिरी जी महाराज
महंत के पद पर आसीन रहे तब तक मंदिर की व्यवस्था का संचालन विधिवत होता रहा
लेकिन जब से लक्ष्मण धाम मंदिर ट्रस्ट कमेटी मे महंत नारायण गिरी जी आये तब से
मंदिर की व्यवस्था गडबडा गई है।
लक्ष्मण धाम मंदिर ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष वनमाली पटेल ने महंत
नारायण गिरी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि महंत नारायण गिरी द्वारा मंदिर की
दान पेटी अपनी मर्जी से खोली जाती है उनके द्वारा उक्त राशि अपनी मनमर्जी से
खर्च कर ली जाती है एवं मंदिर ट्रस्ट के खाते में राशि जमा नहीं की जाती है
स्वयं के खाते में दान की राशि जमा करने के गंभीर आरोप लगाए थे। जिसका मामला माननीय अनुविभागीय अधिकारी महोदय दमोह की न्यायालय मे चला जहाँ पर महंत नारायण गिरी पर लगाए गए आरोप सही पाये गये जिन्हें नागा अखाडे से निष्कासित पहले ही कर दिया गया था।
महंत नारायण गिरी जिन्हें तहसीलदार दमोह बबिता राठौड़ के द्वारा पहले ही सूचना दी गई थी कि आज दिनांक को मंदिर ट्रस्ट कमेटी को 07 जून 20 को चार्ज सौपा जावेगा। पंरतु महंत नारायण गिरी जानबूझकर सीतानगर की शाला में छिपे रहे।
महंत नारायण गिरी का इंतजार भी किया गया और जब महंत नारायण गिरी लक्ष्मण कुटी मंदिर नही पहुँचे तब दमोह तहसीलदार बबीता राठौड़ ने मंदिर ट्रस्ट कमेटी के सदस्यों व ग्रामीण जनों की मौजूदगी में ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष बनवारी पटेल को चार्ज सौपा गया।
इस दौरान प्रमुख रूप से दमोह तहसीलदार बबीता राठौड़,संतोष पटेल,शोभा पटेल,बालमुकुन्द पटेल,रामसेवक पटेल,गंगाराम पटेल,सुखनंदन पटेल,गोपाल पटेल,मोन्टी रैकवार,गुड्डू पटेल,शशांक लोधी के साथ ग्रामीण जनों व लक्ष्मण कुटी मंदिर ट्रस्ट कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्यों की मौजूदगी रही।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space