टीवी एक्टर चाहत पांडे के भाई ने पहले धमकी दी और फिर धमकी को कर दिखाया साकार। टी आई की तत्परता से बच्ची और मां की बचाई गई जान
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

टीवी एक्टर चाहत पांडे के भाई ने पहले धमकी दी और फिर धमकी को कर दिखाया साकार। टी आई की तत्परता से बच्ची और मां की बचाई गई जान
पिछले सप्ताह मंगलवार के दिन टीवी कलाकार चाहत पांडे का विवाद अपनी मामी से हो गया मामी ने कर दिया था चाहत मणि पांडे को ब्लॉक ब्लॉक को लेकर उनकी मां भावना पांडे हुई आग बबूला मेरी बेटी के लाखों है फॉलोवर्ष मेरी बेटी को कैसे किया तुमने ब्लैक लिस्ट इसी को लेकर घर मैं घुसकर मारपीट की वीडियो बनाने पर मामा का तोड़ा मोबाइल पिछले मंगलवार को भावना पांडे और साहस पांडे पहुंची थी अपने घर से अपनी मामी को सबक सिखाने जिसकी f.i.r. होने पर राहत पांडे द्वारा एक हफ्ते में देख लेने

की धमकी दी आज मंगलवार को एक हफ्ता होने को आया था कि पूरा परिवार भावना पांडे चाहत पांडे राहत पांडे साहस पांडे के सहित घर में तोड़फोड़ की मीना पाराशर की बच्ची की गर्दन दबाकर जान लेने की कोशिश की मां ने अपनी बच्ची को उनके चंगुल से

छुड़ाकर बाथरूम में बंद कर टीआई एचआर पांडे को फोन लगाया और साथ ही अपने पति को फोन लगाया एचआर पांडे की तत्परता के कारण पुलिस को तत्काल ही रवाना कर पूरे परिवार को घटनास्थल पर ही गिरफ्तार किया गया जिससे मां और बेटी की जान बचाई जा सकी क्योंकि घर में उनके पति तनुज पाराशर मौजूद नहीं थे
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



