दमोह का बाजार पूर्व की भांति खुला रहेगा मंगलवार को ही रहेगा अवकाश! डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं महत्वपूर्ण छोटी खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरों के लिए देखते रहे डेंजर भारत हमारे चैनल को लाइक करें पसंद आए तो शेयर करें और प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड करें और सब्सक्राइब करें !खबरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 8109062404
दमोह : जिले में बाजार पूर्व में तय व्यवस्था के तहत सप्ताह में एक दिवस बंद रहेंगे. यह व्यवस्था पूर्व में जारी आदेश के अनुसार यथावत रहेगी. पूर्व में जारी आदेश अनुसार दमोह में मंगलवार को सभी प्रतिष्ठान बंद रहते है, यथावत रहेंगे. इसी प्रकार एसडीएम हटा, पथरिया और एसडीएम तेन्दूखेड़ा द्वारा पूर्व में जारी आदेशानुसार सप्ताह में एक दिन बाजार बंद रहेंगे. यह व्यवस्था अगले आदेश जारी होने तक रहेगी.

मालूम हो कि मीडिया में आई खबरों के मुताबिक मध्यप्रदेश में रविवार को टोटल लॉकडाउन किए जाने की बात सामने आई थी. जिसको लेकर के दमोह के लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म था. जिसमें रविवार को बाजार बंद होने एवं मंगलवार की स्थिति स्पष्ट नहीं होने की बात सामने आ रही थी. लेकिन जिला जनसंपर्क कार्यालय से जारी हुए इस समाचार के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि दमोह में पूर्व के अनुसार आपदा प्रबंधन समिति द्वारा मंगलवार को बाजार पूरी तरह से बंद रखने तथा शहर को टोटल लॉकडाउन

रखने का निर्णय लिया गया था, और वह निर्णय दमोह में लागू रहेगा. इस तरह से रविवार को पूर्व के अनुसार बाजार खुला रहेगा और लोग प्रशासन के नियमों का पूर्व की तरह पालन करेंगे.
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



