सत्ता के नशे में चूर भूरा गैंग फिर एक्टिव पत्रकार के ऑफिस में जाकर की गाली गलौज और जान से मार देने की धमकी दी! डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं महत्वपूर्ण छोटी खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरों के लिए देखते रहे डेंजर भारत हमारे चैनल को लाइक करें पसंद आए तो शेयर करें और प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड करें और सब्सक्राइब करें !खबरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 8109062404
कोरोना संकटकाल को देखते हुए पत्रकार की जिम्मेदारी होती है कि जनता को जागरूक करें और कोरोनावायरस फैलने से रोके सरकारी गाइडलाइन है कि कोरोना पीड़ित का नाम उजागर ना हो ताकि उसके साथ समाज में भेदभाव ना हो इसी का पालन करते हुए दमोह के वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र अटल जी ने15 जुलाई को जनसंपर्क से
एक सूचना प्राप्त हुई कि दमोह जिले में एक फुटेरा वार्ड निवासी कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है उसी व्यक्ति द्वारा या किसी और साथी द्वारा16 जुलाई को एक पार्टी का आयोजन किया गया था जिसमें वह व्यक्ति भी था जो कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है इसकी जानकारी जब वरिष्ठ पत्रकार को लगी तब उन्होंने अपना कर्तव्य निभाते हुए जनता को अवेयरनेस के साथ जागरूक करने के
उद्देश्य से खबर लगाई की भूरा गैंग से जरा बचके रहें कोविड-19 के संक्रमण व्यक्तियों के साथ पार्टी में थे यह सभी व्यक्ति इनके नाम उजागर ना हो और जनता को यह पता भी चल जाएगी इनसे दूरी बना कर रखना है और प्रशासन को भी जागरूक किया जाए कि इनकी जांच हो और इन्हें corontine किया जाए ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके बस इतनी सी बात भूरा गैंग को
बर्दाश्त नहीं हुई और वह पत्रकार के ऑफिस में गाली गलौज करने पहुंच गया जिसकी शिकायत देर रात सिटी कोतवाली में की गई और गाली गलौज देते हुए जब उसे लगा कि पुलिस आ सकती है तब वह भाग खड़ा हुआ और अपनी स्कूटी वहीं अस्पताल चौराहे पर छोड़कर चला गया उस गाड़ी को पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया तभी गैंग के कुछ सदस्यों द्वारा थाने जाकर जब तक गाड़ी की
डिक्की मैं से कुछ सामान ले उड़े जब पत्रकारों ने टीआई एचआर पांडे से इसकी शिकायत की सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाए और जो व्यक्ति थाने में जब्ती की गाड़ी में से सामान ले जा सकते हैं उनके हौसले कितने बुलंद हैं इसी बात से पता चलता है गाड़ी में क्या हथियार लेकर गया था विशाल शिवहरे जिसके दम पर वह पत्रकार के ऑफिस में जाकर खुलेआम गाली गलौज कर रहा था अगर यह बात सही है तो यह भी बात बहुत गंभीर है कि थाने से जब्ती की गई गाड़ी में से अगर अपराधी हथियार पार करा सकते हैं तो कल के दिन किसी को थाने में जाकर मारपीट भी कर सकते हैं प्रशासन को चाहिए कि इस बात का भी खुलासा करें कि गाड़ी में से अपराधी के साथी क्या ले गए हैं आज दमोह के सभी पत्रकारों ने वरिष्ठ पत्रकार पर हुए हमले को सभी पत्रकारों पर हुआ हमला मानकर एसपी साहब से मिलने का निर्णय किया है
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space