जागरूक युवा संघ के सदस्यों ने डॉ. सुधा मलैया को स्मृति चिन्ह भेंट किया! डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं महत्वपूर्ण छोटी खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरों के लिए देखते रहे डेंजर भारत हमारे चैनल को लाइक करें पसंद आए तो शेयर करें और प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड करें और सब्सक्राइब करें !खबरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 8109062404
दमोह – पुरावेत्ता एवं भाजपा कि पूर्व राष्ट्रीय सचिव डॉ. सुधा मलैया, 5 अगस्त को श्रीराम जन्मभूमि भूमिपूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर दमोह वापस आ गयी है, इस अवसर पर जागरूक युवा संघ सेवा समिति के सदस्यों ने डॉ सुधा मलैया का को स्मृति चिन्ह (भूमिपूजन के समय श्रीरामलला के दर्शन करने वाला चित्र) प्रदान कर उनका आभार जताया एवं अभिनंदन किया

समिति के अध्यक्ष नीलेश चौरसिया ने बताया कि यह दमोह का सौभाग्य है की डॉ सुधा मलैया जैसा व्यक्तित्व दमोह को मिला वह बहुमुखी प्रतिभा की धनि है यह दमोह के लिए गौरव की बात है कि वह श्री राम जन्म भूमि मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में दमोह का प्रतिनिधित्व करते हुए सम्मिलित हुए उससे भी अधिक गौरव की बात यह है उनके द्वारा खोजे गए शिलालेख राम जन्मभूमि साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत किए गए यह हम सभी दमोह के लिये गौरव की बात है और इसलिए जागरूक युवा संघ सेवा समिति डॉ सुधा मलैया जी का सम्मान करती है और अभिनंदन करती है और आभार प्रकट करती है

स्मृति चिन्ह भेंट करते समय समिति के नीलेश चौरसिया, ठाकुर अखिलेश सिंह घोष, मनीष सोनी की उपस्थिति रही
उक्त व्यक्ति विज्ञप्ति समिति अध्यक्ष नीलेश चौरसिया के द्वारा दी
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



