कई जिलों की पुलिस की नाक में दम करने वाले एटीएम ब्लास्ट कर लूटने वाले मास्टरमाइंड देवेंद्र पटेल फरार! ध्यान से देखें इसकी तस्वीर यह कोविड-19 पेशेंट है! डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं महत्वपूर्ण छोटी खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरों के लिए देखते रहे डेंजर भारत हमारे चैनल को लाइक करें पसंद आए तो शेयर करें और प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड करें और सब्सक्राइब करें !खबरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 8109062404
कई जिलों की पुलिस की नाक में दम करने वाले एटीएम ब्लास्ट कर लूटने वाले मास्टरमाइंड देवेंद्र पटेल फरार! ध्यान से देखें इसकी तस्वीर यह कोविड-19 पेशेंट है
दमोह जिले के आसपास के कई जिलों में एटीएम ब्लास्ट कर एटीएम को लूटने वाले गिरोह का खुलासा कुछ ही दिन पहले दमोह पुलिस और पन्ना पुलिस ने किया था दमोह पुलिस और पन्ना पुलिस के सतत प्रयासों से इस गिरोह को पकड़ा गया था इस गिरोह में 6 लोग थे जिसमें से देवेंद्र पटेल मास्टरमाइंड था यह एक इंजीनियर भी है

दमोह जिले के खजरी निवासी देवेंद्र पटेल की जेल में तबीयत बिगड़ने पर कोरोना जांच कराई गई देवेंद्र पटेल 2 दिन पूर्व कोरोना पॉजिटिव पाया गया उसे इलाज के लिए कोरोना सेंटर जिला अस्पताल दमोह में लाया गया जहां पर उसकी सुरक्षा में जेल कर्मी लगाए गए थे आज रात पुलिस को चकमा देकर कोविड-19 सेंटर से देवेंद्र फरार होने में कामयाब हो गया है

दमोह जिले के आसपास के सभी नागरिकों को जागरूक किया जाता है कि इस व्यक्ति से दूर रहें और अगर इसकी जानकारी मिले तो तुरंत ही पुलिस कंट्रोल रुम को संपर्क करें क्योंकि यह एक डकैत है और डकैत के साथ-साथ यह एक कोरोना वायरस से संक्रमित है इस से उलझने की कोशिश ना करें इसकी जानकारी मिलते ही तुरंत ही पुलिस से संपर्क करें
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



