आग से झुलसी 3 साल की मासूम बच्ची को ब्लड की आवश्यकता पड़ने पर युवा पत्रकार ने किया ब्लड डोनेट! डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं महत्वपूर्ण छोटी खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरों के लिए देखते रहे डेंजर भारत हमारे चैनल को लाइक करें पसंद आए तो शेयर करें और प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड करें और सब्सक्राइब करें !खबरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 8109062404
दमोह. आग से झुलसी 3 वर्षीय बच्ची की हालत गंभीर होने पर उसे दमोह जिला अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल किया गया था. जिसका इलाज चल रहा है डॉक्टर द्वारा रक्त की कमी बताई गई,जहां व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से गणेश अग्रवाल द्वारा बुधवार शाम को सूचित किया गया था. खबर मिलते ही ब्यूरो प्रमुख युवा पत्रकार
नवभारत विनय असाटी द्वारा जिला अस्पताल पहुंचकर परिजनों को बुलाकर ब्लड डोनेट किया. बताया गया कि 3 वर्ष की मासूम बच्ची शरीर के ऊपर आग से जल रही डिब्बी से झुलस गई थी, जिसे इलाज के लिए तत्काल भर्ती किया गया था. जानकारी के अनुसार बच्ची ग्राम पौड़ी जिला दमोह शांति पिता कमल अहिरवार बुरी तरह आग से झुलस गई. बच्ची की हालत गंभीर डॉक्टर द्वारा

गंभीर बताई गई है. जहां जन्माष्टमी का व्रत रखने के बाद भी युवा पत्रकार विनय असाटी द्वारा ब्लड डोनेट किया. जहां विनय असाटी को उनके परिजनों ने उन्हें धन्यवाद दिया. साथी विनय असाटी ने कहा कि और जो भी आर्थिक सहायता एवं सहयोग की आवश्यकता हो तो जरूर फिर से याद करें.
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



