जबलपुर सागर छतरपुर मैं चोरी करने वाले पारदी गिरोह से चोरी की वारदातों का खुलासा! डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं महत्वपूर्ण छोटी खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरों के लिए देखते रहे डेंजर भारत हमारे चैनल को लाइक करें पसंद आए तो शेयर करें और प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड करें और सब्सक्राइब करें !खबरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 8109062404
दिनांक 21-22/8/2020 की दरम्यानी रात को शासकीय आबकारी दुकान जबेरा व सिंग्रामपुर थाना जबेरा में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा शराब की दुकान में घुसकर 27500/- रूपये नगद शराब की कुछ बोतले व पहनने के कपड़े चोरी किये थे जिस पर से थाना जबेरा में अप0क्र0 492/20 धारा 457,380 ताहि का कायम किया गया था। दिनांक 24-25/8/2020 की दरम्यानी रात को ग्राम झलोन थाना तेन्दूखेड़ा में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घर का दरवाजा गिरमिट से तोड़कर लगभग 47000/- रूपये नगद व पहनने के कपड़े चोरी किये गये थे जिस पर से थाना में अपराध क्रमांक 329/2020 धारा 457, 380 ताहि का कायम किया गया था। दिनांक 8/9/2020 की दरम्यानी रात थाना पटेरा क्षेत्रान्तर्गत घर में घुसकर दरवाजा गिरमिट से तोड़कर चोरी की थी जिस पर से थाना पटेरा में अप0क्र0 485/20 व अपराध क्रमांक 489/20 धारा 457, 380 ताहि का कायम कर विवेचना में लिया गया था।

उक्त प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक दमोह श्री हेमन्त चैहान भा.पु.से. ने अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु लगातार निर्देश जारी किये थे। अति0 पुलिस अधीक्षक दमोह के निर्देशन में उक्त प्रकरणों में अज्ञात आरोपियों की पतारसी का प्रयास किया गया जिसमें पुलिस को सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तारशुदा आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि उनके द्वारा जिला छतरपुर सागर व जबलपुर में वारदात करना स्वीकार किया है एवं एक आरोपी बृजेश के विरूद्ध थाना गोपालगंज जिला सागर में 12-13 वर्ष पुराने 05 स्थायी वारंट लंबित है।

अपराध करने का तरीका:- आरोपीगण मारूती कार से भोपाल से आते थे स्थानीय व्यक्ति के साथ किसी भी सुनसान स्थान पर चोरी करने के इरादे से निकलते थे एवं इलाके में गिरमिट से दरवाजे में छेदकर चिटकनी/कुन्डी खोलकर घर/दुकान के अंदर प्रवेश करते थे व चोरी का मशरूका किसी स्थान पर आपस में बांट लेते थे। चोरी किये गये कपड़े फेंक देते थे व नगद रूपये आपस में बांटकर खर्च कर लेते थे।
गिर0शुदा आरोपीगण :-
1. संजु पिता उमर सिंह सिसौदिया (पारदी) उम्z 39 वर्ष निवासी कला खजूरी पीरिया मोहल्ला थाना बिलखिरिया भोपाल।
2. नीलेश उर्फ गिट्टू पिता बबलू पवार (पारदी) उम्र 20 वर्ष निवासी खजूरी पीरिया मोहल्ला थाना बिलखिरिया भोपाल।
3. बृजेश पिता संजू पिता बहादूर पारदी उम्र 27 वर्ष निवासी किल्लाई नाका थाना दमोह देहात।
4. महेश पिता बबलू पवार (पारदी) उम्र 28 साल निवासी कला खजूरी पीरिया मोहल्ला थाना बिलखिरिया भोपाल।
जप्तशुदा मशरूका :-

सोने के जेबरात
1. चार चूड़ियाa
2. एक लॅाकिट वाला मंगलसूत्र
3. एक चार गुरियों वाली माला
4. दो बच्चो के पहनने के हाय
5. एक टूटी हुई नाक की नथनी
6. तीन नग गोल कान के बालें
चांदी के जेबरात
1. तीन जोड़ी बोरादार पायलें
2. एक जोड़ी नई मोटी पायलें
3. एक करधोनी
4. 33 पायलें
5. 83 नग बिछियां
6. तीन चूडियां सन्तान सप्तमी की।
7. एक चूड़ा बच्चे के हाथ में पहनने वाला।
एक सफेद रंग की मारूती कार नंबर एम पी 20 एफ 6994
कुल कीमती मशरूका व गाड़ी – चार लाख पैसठ हजार रूपये।

अच्छा कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारी – उप निरी. सत्येन्द्र राजपूत थाना प्रभारी नोहटा उप निरी सवीता रजक थाना प्रभारी दमोह देहात, उप निरी (रे) ऋषभ सिंह ठाकुर सउनि हरिशंकर मिश्रा थाना पटेरा प्र.आर.622 आनंद अहिरवार आरक्षक 280 राकेश अठ्या आरक्षक 353 सौरभ टंडन आर.422 अजित दुबे आर. राजेश गौर सैनिक 64 राकेश दुवे जिन्हंas पुलिस अधीक्षक महोदय दमोह द्वारा नगद पुरूस्कार से पुरूष्कृत किया जायेगा।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



