आज दमोह जिले में 25 पॉजिटिव केस सामने आए एक पॉजिटिव केस रिपीट हुआ 2 गज की दूरी मार्क्स है जरूरी के संकल्प को दोहराएं कोरोना तभी हारेगा! डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
आज दमोह जिले में 25 पॉजिटिव केस सामने आए
एक पॉजिटिव केस रिपीट हुआ 2 गज की दूरी मार्क्स है जरूरी के संकल्प को दोहराएं कोरोना तभी हारेगा
जिले में आज 25 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, इसमें एक पॉजिटिव केस रिपीट हुआ है, इस प्रकार कुल 26 केस हुए है, इनमे मेल 16 तथा फीमेल 10 मरीज हैं, फीमेल मरीज 19, 22, 28, 36, 37, 40, 45, 52, 54, और 72 वर्ष। मेल 22, 26, 28, 35, 36, 42, 45, 46, 47, 56, 56, 57, 58, 62, 64, और 65 वर्ष के मरीज शामिल हैं।
इस प्रकार जबेरा से 01, जटाशंकर कॉलोनी से 01, वसुंधरा कॉलोनी से 01, हटा से 01, अजमेरी बारात के पास दमोह से 01, एलोरा कॉलोनी दमोह 01, नया बाजार नम्बर 04 दमोह से 01, खेरुआ से 01, वार्ड नं 06 पथरिया से 01, वार्ड नं 06 पटेरिया से 01, वार्ड नं 12 पटेरा से 01, सागर नाका दमोह से 01, दमोह से 01, हिनोता से 01, इम्लाई से 01, वार्ड 15 पथरिया से 01, सगोनी पथरिया से 01, वार्ड नं 04 पथरिया से 01, वार्ड नं 09 पथरिया से 02, राजलवारी पथरिया से 01, वार्ड नं 10 पटेरिया से 01, नेमी नगर कॉलोनी दमोह से 02, विजय नगर दमोह से 01, जोरतला से 01 मरीज है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं तुलसा ठाकुर ने दी।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space