नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 81090 62404 , +91 81090 62404 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , दमोह बनी हथियारों की मंडी आज दमोह पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 14 देशी तमंचे और 10 जिंदा कारतूस के साथ हथियार बनाने की फैक्ट्री सील! डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर – DB News – Danger Bharat News

लाइव कैलेंडर

December 2025
M T W T F S S
« Nov    
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

LIVE FM सुनें

DB News – Danger Bharat News

www.dangerbharatnews.com

दमोह बनी हथियारों की मंडी आज दमोह पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 14 देशी तमंचे और 10 जिंदा कारतूस के साथ हथियार बनाने की फैक्ट्री सील! डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर

1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

यूं तो दमोह जिले में हथियार पकड़ने का सिलसिला कई सालों से बदस्तूर जारी है दमोह जिले में हथियारों की कई फैक्ट्रियां संचालित की जा रही है यही वजह थी कि दमोह को हथियारों की मंडी कहा जाने लगा था जबलपुर एटीएस द्वारा भी दमोह के कई हथियार तस्कर गिरफ्तार हो चुके हैं यहां तक की दिल्ली जैसे महानगरों में देश की राजधानी तक में दमोह के हथियार तस्कर गिरफ्तार हो चुके है कई सालों के बाद दमोह पुलिस को एक बड़ी

कामयाबी हाथ लगी दमोह पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर दमोह सिटी कोतवाली द्वारा एक टीम गठित की गई जिनके प्रयासों से आज दमोह जिले में हथियारों की एक फैक्ट्री दमोह एच आर पांडे के कुशल नेतृत्व में यह यह हत्यारों की फैक्ट्री पकड़ी गई जिसमें बड़ी संख्या में देसी तमंचे और हथियार बनाने के औजार जप्त किए गए!

दमोह जिला हत्यारों की मंडी और जुए सट्टे के लिए जाना जा रहा है यह एक दमोह के लोगों को बहुत ही शर्म की बात है! कटनी के एटीएस द्वारा दमोह के क्रिकेट मैच के सट्टेबाजों को कटनी पुलिस पकड़ चुकी है अब आप सभी जानते हैं क्रिकेट का महाकुंभ आईपीएल चल रहा है जिसमें लाखों के दांव लगाए जा रहे हैं देखना होगा कि दमोह पुलिस आईपीएल मैच खिलाने वाले सटोरियों पर कब तक कार्यवाही करती है ऐसा ना हो कि कटनी जबलपुर की एटीएस आकर दमोह के सटोरियों को पकड़ ले और दमोह पुलिस देखती रह जाए! दमोह पुलिस को चाहिए हथियार और क्रिकेट की मंडी पर अंकुश लगाए ताकि दमोह की इज्जत बची रहे लोग हमारे दमोह को हथियारों की मंडी और सट्टेबाजों की मंडी ना बोले दमोह पुलिस द्वारा जैसे यह हत्यारों की फैक्ट्री पकड़ी गई है वैसे ही दमोह में चल रहे जुए सट्टे पर भी अंकुश लगाए तो कोई बात होगी!

// अबैध हथियारो के निर्माण की फैक्ट्री पकडी जाकर भारी मात्रा में हथियार बरामद //
पुलिस अधीक्षक जिला दमोह द्वारा जिले में अबैध हथियारो की तस्करी एवं खरीद फरोख्त कर
प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के द्वारा तत्परता से प्रभावी कार्यवाही के दौरान
दिनांक 24/09/20 को थाना प्रभारी कोतवाली दमोह द्वारा मुखबिर की सूचना प्राप्त पर कछयाना मुहल्ला दमोह
में आरोपी हेमंत पटैल पिता नरेन्द्र कुमार पटैल उम्र 26 बर्ष निवासी कछयाना मुहल्ला दमोह के घर पर दबिश
दी गई जो हेमंत पटैल विभिन्न उपकरणो के माध्यम से अवैध कट्टो का निर्माण करते मिला जिसके कब्जे से
एक लोहे का देशी कट्टा 315 बोर, एक 12 बोर का कट्टा, एक 315 बोर का दोनाली कट्टा, एक लोहे का 12
बोर का कट्टा, एक देशी निर्मित लोहे की 32 बोर सिक्स राऊन्ड रिवाल्वर, दो 315 बोर के अर्धनिर्मित लोहे के
कट्टा व कट्टा निर्माण कार्य में प्रयुक्त उपकरण फैक्टरी, एक उप्पो कंपनी का मोवाइल जप्त किया गया।
आरोपी हेमंत पटैल द्वारा पूछतांछ पर करीब दो तीन माह पहले 4 नग कट्टा तथा कारतूस
जित्तू ठाकुर नि. फुटेरा मुहल्ला दमोह व 4 नग कट्टा व एक छकड़ी रिवाल्वर तथा कारतूस लकी पठान नि.
करके मुहल्ला दमोह व एक नग कट्टा राहुल बाल्मीकी नि. हरिजन कालोनी चौनपुरा दमोह को बनाकर बेचना
बताया। आरोपी हेमंत पटैल के मेमोरेन्डम अनुसार जित्तू उर्फ यशवंत पिता भूपत सिह ठाकुर उम्र 42 वर्ष नि.
फुटेरा वार्ड नं .03 दमोह के कब्जे से एक बारह बोर का कट्टा, एक बारह बोर का कारतूस, तथा दो 315 बोर
के कट्टा एक 315 बोर का जिंदा कारतूस जप्त किये गये है। लकी उर्फ एजाज पिता अमजद पठान उम्र 24
वर्ष नि.करके मुहल्ला के कब्जे से एक 6 राउन्ड 32 बोर की रिवाल्वर तथा रिवाल्वर 6 कारतूस एक नग 315
बोर का कट्टा, 03 नग बारह बोर के कट्टे, एक नग बारह बोर का कारतूस तथा एक नग 315 बोर का कारतूस
जप्त कर तीनो आरोपियों को गिर किया गया है।
प्रकरण में आरोपी राहुल बाल्मीक नि.चौनपुरा का फरार है। आरोपियो के विरुध् थाना पर अप.क्र.
1023/20 // T रा 5/25 (1) (क), 25 (1-ख) (क) आयुध अधि. का प्रकरण कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया है,
थाना कोतवाली दमोह द्वारा तीनों आरोपियो से 02 रिवाल्वर, 14 देशी कट्टा, तथा 10 नग
कारतूस एवं कट्टा निर्माण की फैक्ट्री जप्त करने एवं गिरफ्तार करने में निरीक्षक एच.आर. पाण्डेय थाना प्रभारी
कोतवाली प्र.आर .51 राजेन्द्र मिश्रा, प्र.आर .308 मनीष यादव आर .195 सूर्यकांत आर .86 महेश यादव, आर .163
पंकज आर .183 हर्ष पाठक आर .765 कामता चालक आर .06 आकाश तथा आर .558 पूरन द्वारा आरोपियो की
गिरफ्तारी एवं हथियारो की बरामदगी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now