जंगल को खत्म करने और जंगल की अपूर्ण संपदा लूटने की खुली छूट! डिप्टी रेंजर निवास पर महीनो से लटक रहा ताला जिससे तस्करों के बड़े हौसले , आला अधिकारी नही दे रहे है ध्यान! डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं महत्वपूर्ण छोटी खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरों के लिए देखते रहे डेंजर भारत हमारे चैनल को लाइक करें पसंद आए तो शेयर करें और प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड करें और सब्सक्राइब करें !खबरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 8109062404
हटा के परिक्षेत्र सहायक वन चौकी फतेहपुर का मामला
दमोह, हटा परिक्षेत्र सहायक वन चौकी फतेहपुर जय प्रकाश दुबे डिप्टी रेंजर के पद पर पदस्थ हैं जिनका निवास फतेहपुर परिक्षेत्र वन चौकी में होना चाहिए लेकिन डिप्टी रेंजर के निवास पर अनेक महीनो से ताला लटक रहा है ! डिप्टी रेंजर फतेहपुर से 15 किलो मीटर दूर हटा के गंगा झिरिया मे निवासरत है वह फतेहपुर निवास पर नहीं रूक रहे हैं वह अपनी मर्जी के मालिक है ! जानकारी के अनुसार डिप्टी रेंजर फतेहपुर गांव के स्थानीय निवासी है जिस कारण वह मनमाने तरीके से अपनी ड्यूटी करते हैं जिसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को होने के बावजूद भी सम्बंधित अधिकारी लापरवाह डिप्टी रेंजर पर कार्यवाही करने से कतरा रहे हैं ! इस संबंध में एस डी ओ वन मडण्ल दमोह को अवगत कराया गया लेकिन एस डी ओ द्वारा जांच करने की बात कही गई लेकिन अभी तक
कोई जांच नहीं की गई है न ही डिप्टी रेंजर के निवास का ताला खुला है डिप्टी रेंजर की मनमानी चरम सीमा पर है डिप्टी रेंजर लगभग बीस बरस से फतेहपुर मे पदस्थ हैं व फतेहपुर गांव के स्थानीय निवासी होने के कारण व नेताओ एवं अधिकारियो से साठगांठ करके यह डिप्टी रेंजर लगभग बीस बरस से एक ही स्थान पर डटे हुये है डिप्टी रेंजर पर अधिकारियो की महरवानी बनी हुई हैं जिस कारण डिप्टी रेंजर बीस बरसो से एक ही जगह डटे हुये है !
इनका कहना है
मै दिखवाता हूं अगर इस प्रकार की लापरवाही उजागर होती है तो जरूर कार्यवाही की जायेगी
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space